नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भवन बनाने से पहले उसका नक्शा पास करने के लिए लोगों को अब प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. प्राधिकरण ने भवन मानचित्र स्वीकृत करने के लिए बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. वहीं, प्राधिकरण की वेबसाइट से आर्किटेक्ट काउंसिल ऑफ इंडिया को भी जोड़ दिया गया है. अब नशे की जानकारी एक क्लिक पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने अपनी 32 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. पहले चरण में सात, दूसरे चरण में दस और अब तीसरे चरण में सभी सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है. ऑनलाइन शुरू होने वाली सेवाओं में नक्शा पास करने के अलावा रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, ऑनलाइन पेमेंट, सीवर, पानी के बिल, संपत्ति से जुड़े कार्य, ऑनलाइन कब्जा प्राप्त करना आदि सुविधाएं शामिल है.
प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के रेजिडेंशियल सेक्टर 16, 17, 18, 20, 22 ए और 22 डी की प्रॉपर्टियों का पूरा डाटा पूर्व में ही तैयार किया जा चुका है. यह सुविधा तीन तरह के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. पहले एलॉटी उसके लिए यूजर पासवर्ड रहेगा. साथ ही दूसरे आर्किटेक्ट उनका यूजर पासवर्ड होगा और प्राधिकरण में जिस स्तर पर अप्रूवल होना है उसे अधिकारी का अपना यूजर पासवर्ड होगा.