नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सियासी सरगर्मियां चरम पर है. अब बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देकर फंस गए हैं. दिल्ली के कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने कहा कि अगर वह आगामी चुनाव जीतते हैं तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों की तरह चमका देंगे. हालांकि, बिधूड़ी ने अपने कथित बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा;''अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं"
भाजपा पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप: कांग्रेस नेताओं ने उनके बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए भाजपा पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है, कांग्रेस नेता द्वारा बिधूड़ी के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दी गई है. बिधूड़ी को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'लालू यादव ने एक बार दावा किया था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चमका देंगे, लेकिन वह उस वादे को पूरा करने में विफल रहे. हालांकि, मैं आश्वासन देता हूं कि जिस तरह हमने ओखला और संगम विहार की सड़कों को बदल दिया है, हम कालकाजी की हर सड़क प्रियंका गांधी के गालों की तरह चमका देंगे.'
#WATCH दिल्ली: वायरल वीडियो में अपने कथित बयान पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, " ...मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब वह (लालू यादव) उनकी सरकार में मंत्री थे... अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद… pic.twitter.com/pLZbdgJDrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
"भाजपा महिला विरोधी है, यह जगजाहिर है और यह चिंता की बात है कि इसी भाजपा के हाथ में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था है. रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी यह दिखाती है कि भाजपा की क्या मानसिकता है. अगर भाजपा के नेता जो सांसद रह चुके हैं और दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं, वो महिलाओं के प्रति ये राय रखते हैं, तो भाजपा दिल्ली की महिलाओं को कैसे सुरक्षा देगी? दिल्ली की महिलाएं आने वाले चुनाव में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगी"- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
#WATCH वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, " भाजपा महिला विरोधी है, यह जगजाहिर है और यह चिंता की बात है कि इसी भाजपा के हाथ में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था है। रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी यह दिखाती है कि भाजपा की क्या मानसिकता… pic.twitter.com/tzT9OhPfk8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
गांधी परिवार से देश की जनता परेशान: कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी ये भी कहा कि गांधी परिवार से देश की जनता परेशान हुई है. इन लोगों ने लंबे समय तक देश पर राज किया और देश को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस की वजह से देश का बंटवारा हुआ है. यह लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मैंने विकास की बात की है.''
BJP घोर महिला विरोधी है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 5, 2025
रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है
लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?… pic.twitter.com/JRdC9bxzrw
''BJP घोर महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में मानसिकता दिखाता है, लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं - जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं - तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.''-सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस नेता
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर कहा कि मैंने रमेश बिधूड़ी का पूरा बयान नहीं सुना है, लेकिन समाज में महिलाओं का अपना विशेष योगदान रहता है और उनका सम्मान करना हम सबका दायित्व बनता है, इस तरह की किसी भी टिप्पणी से बचना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को भी अपना दोगला व्यवहार छोड़ने की जरूरत है. जब हमारी सांसद हेमा मालिनी के बारे में बयान आता है तो वे ताली बजाते हैं. लेकिन मैं फिर भी कहता हूं कि किसी को भी महिलाओं के असम्मान के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.
#WATCH दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर कहा, " मैंने रमेश बिधूड़ी का पूरा बयान नहीं सुना है लेकिन समाज में महिलाओं का अपना विशेष योगदान रहता है और उनका सम्मान करना हम सबका दायित्व बनता है, इस तरह की किसी भी… pic.twitter.com/klupWJ1KUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
परिवर्तन रैली से पहले आतिशी पर विवादित बयान
इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद व अब कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले परिवर्तन रैली में मंच से दिल्ली की मुख्यमंत्री व प्रतिद्वंद्वी आतिशी को लेकर जो टिप्पणी की उस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई है. रमेश बिधूड़ी ने कहा आतिशी मर्लेना अब आतिशी सिंह बन गई है. 'आतिशी ने बाप ही बदल लिया'. बिधूड़ी ने आतिशी के सरनेम पर कुछ इस तरह टिप्पणी की.
बता दें, कालकाजी से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के सुधार कैंप में रमेश बिधूड़ी द्वारा बैग वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया था. यहांं स्कूली बच्चों को बैग वितरण किया गया. इसी दौरान भाषण देते हुए बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था.
ये भी पढ़ें: