अलवर: जिले में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते राजगढ़ कस्बे के सीएचसी में एक्स-रे रूम की छत टपकने से रूम में रखी एक्सरे मशीन में पानी चला गया. जिसके चलते एक्सरे मशीन बंद हो गई. एक्स-रे मशीन में पानी जाने से सीएचसी में होने वाले एक्स-रे बंद हो गए. जिससे यहां मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजगढ़ सीएचसी के सीनियर रेडियोग्राफर राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि अस्पताल भवन काफी पुराना है. कस्बे में करीब 4 दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते एक्स-रे रूम की छत टपकने लगी और अंदर रखे सीआर सिस्टम के प्रिंटर में पानी जाने से मशीन बंद हो गई. एक्स-रे रूम की छत से टपक रहे पानी से बचाने के लिए फिलहाल मशीन को ढक दिया गया है. जिससे कि प्रिंटर के अलावा मशीन में और कोई खराबी ना हो. इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अवगत करा दिया गया है.