बिहार

bihar

जब 'शैतान' और 'बाहुबली' ने दिया चैलेंज, तो नेपाल के रेसलर ने चंद सेकेंड में चटा दी धूल.. अखाड़ा छोड़कर भागे पंजाब के पहलवान - Wrestling Competition In Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 11:31 AM IST

MAHAVIRI MELA ON NAG PANCHAMI: मोतिहारी में नाग पंचमी के त्योहार पर महावीरी झंडा निकाला गया और लोगों ने खेल के माध्यम से शानदार प्रदर्शन दिखाया. वहीं कई पंचायतों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां नेपाल के पहलवान का जलवा देखने को मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Wrestling Competition In Motihari
मोतिहारी में पहलवानी (ETV Bharat)

महावीरी झंडा मेला (ETV Bharat)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नाग पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिला में कई जगह महावीरी झंडा निकाला गया और लोगों ने खेल के माध्यम से अपने करतब दिखायें. वहीं कई पंचायतों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां नेपाल समेत दूसरे राज्यों के पहलवानों के अलावा स्थानीय पहलवानों ने अपने दांव पेंच से लोगों का मनोरंजन किया.

मोतिहारी में दिखा पहलवानों का दाम (ETV Bharat)

दंगल ने जीता सबका दिल: सबसे आकर्षक दंगल का आयोजन जिला के तुरकौलिया प्रखंड स्थित जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत में किया गया. जिसमें नेपाल, बिहार के विभिन्न जिला के पहलवानों के अलावा यूपी के कुशीनगर, पंजाब और मध्यप्रदेश के साथ पश्चिम बंगाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

नेपाल के पहलवान का शानदार प्रदर्शन: दंगल में सबसे रोमांचक दृश्य वह रहा जब पंजाब से आए दो पहलवान भाईयों शैतान सिंह और बाहुबली पहलवान ने बिहार और नेपाल के अलावा दूसरे अन्य पहलवानों को चैलेंज किया. उसके बाद नेपाल के एक पहलवान पारस थापा ने दोनों पहलवान भाईयों के चैलेंज को स्वीकार कर हाथ बढ़ाया, तो पंजाब के पहलवान भाईयों ने नेपाल के खिलाड़ी को धक्का दे दिया. उसके बाद नेपाल के पहलवान पारस थापा ने एक झटके में अपने दांव से पंजाब के दोनों पहलवान भाईयों को एक-एक कर चित कर दिया.

मोतिहारी में पहलवानी (ETV Bharat)

दंगल देखने आती है भारी भीड़: जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत में यह दंगल हर वर्ष नाग पंचमी पर आयोजित होता है. आयोजन स्थल पर मेला भी लगाता है साथ ही विभिन्न गांव से लोग गाजा बाजा के साथ यहां पर पहुंचते है. जहां विभिन्न गांव के झंडा का मिलान होता है. इस दंगल को देखने के लिए पंचायत के अलावा आस पास के पंचायतों के लोग पहुंचे थे. दंगल का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था की गई थी. इस दंगल में नेपाल के पहलवानों का जलवा रहा.

मोतिहारी में पहलवानी (ETV Bharat)

"पारंपरिक कुश्ती का आयोजन है. स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है. इस अखाड़े पर देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल से पहलवान अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. साथ हीं यह आयोजन कौमी एकता का मिसाल है और युवाओं को भी संदेश देता है."-राजेंद्र राम, पूर्व विधायक

पढ़ें-मोतिहारी महावीरी मेले में डंडा भांजने से मना करने पर विवाद. बीच बचाव करने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या - Youth Died In Stabbing

ABOUT THE AUTHOR

...view details