ETV Bharat / entertainment

डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ करता था ये सुपरस्टार, 30 साल बाद भी कर रहा बॉलीवुड पर राज - Who is THIS Bollywood Superstar - WHO IS THIS BOLLYWOOD SUPERSTAR

Who is THIS Bollywood Superstar ? बॉलीवुड पर राज कर रहा ये सुपरस्टार कभी अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ करता था. यह सुपरस्टार अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ क्यों करता था,जानिए.

Salman Khan
सलमान खान (INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 5:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में बीते 30 साल से भी ज्यादा समय से राज कर रहा यह खान सुपरस्टार नहीं चाहता था कि उसकी डेब्यू फिल्म हिट हो. इस फिल्म में यह सुपरस्टार साइड रोल में नजर आया था. वहीं, इस फिल्म के बाद इस सुपरस्टार को ऐसी फिल्म मिली, जिसके दम पर यह बॉलीवुड में पहचान बनाना चाहता था. इस सुपरस्टार ने अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के लिए भगवान के सामने कई बार हाथ जोडे़. यह फिल्म थी साल 1988 में आई बीवी हो तो ऐसी. इस सुपरस्टार की यह फिल्म बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. आइए जानते हैं यह खान सुपरस्टार इसके फ्लॉप होने की क्यों दुआ मांगता था और कौन है यह सुपरस्टार?

कौन है यह सुपरस्टार?

जानकर हैरानी होगी कि यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का 'भाईजान' सलमान खान है. सलमान खान चाहते थे कि उनकी डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी पिट जाए. सलमान खान इस फिल्म में बहुत कम दिखे थे और अपनी एक्टिंग से भी खुश नहीं थे. सलमान खान को जब 'मैंने प्यार किया' बतौर एक्टर मिली तो वह इस फिल्म को फ्लॉप होने की दुआ करते रहे, लेकिन फिल्म हिट हो गई, लेकिन सलमान खान को कोई लाइमलाइट नहीं मिली. वहीं, साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से सलमान खान का सितारा चमक उठा. ऐसे में सलमान खान बहुत खुश हुए.

दरअसल, सलमान खान ने अपने स्क्रीनराइटर पिता सलीम खान से उन्हें लॉन्च करने की अपील की थी, जो उनके पिता ने ठुकरा दी. इसके बाद सलमान खान को बॉलीवुड में आने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने यह सब बातें बतलाई थीं.

मुंबई : बॉलीवुड में बीते 30 साल से भी ज्यादा समय से राज कर रहा यह खान सुपरस्टार नहीं चाहता था कि उसकी डेब्यू फिल्म हिट हो. इस फिल्म में यह सुपरस्टार साइड रोल में नजर आया था. वहीं, इस फिल्म के बाद इस सुपरस्टार को ऐसी फिल्म मिली, जिसके दम पर यह बॉलीवुड में पहचान बनाना चाहता था. इस सुपरस्टार ने अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के लिए भगवान के सामने कई बार हाथ जोडे़. यह फिल्म थी साल 1988 में आई बीवी हो तो ऐसी. इस सुपरस्टार की यह फिल्म बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. आइए जानते हैं यह खान सुपरस्टार इसके फ्लॉप होने की क्यों दुआ मांगता था और कौन है यह सुपरस्टार?

कौन है यह सुपरस्टार?

जानकर हैरानी होगी कि यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का 'भाईजान' सलमान खान है. सलमान खान चाहते थे कि उनकी डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी पिट जाए. सलमान खान इस फिल्म में बहुत कम दिखे थे और अपनी एक्टिंग से भी खुश नहीं थे. सलमान खान को जब 'मैंने प्यार किया' बतौर एक्टर मिली तो वह इस फिल्म को फ्लॉप होने की दुआ करते रहे, लेकिन फिल्म हिट हो गई, लेकिन सलमान खान को कोई लाइमलाइट नहीं मिली. वहीं, साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से सलमान खान का सितारा चमक उठा. ऐसे में सलमान खान बहुत खुश हुए.

दरअसल, सलमान खान ने अपने स्क्रीनराइटर पिता सलीम खान से उन्हें लॉन्च करने की अपील की थी, जो उनके पिता ने ठुकरा दी. इसके बाद सलमान खान को बॉलीवुड में आने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने यह सब बातें बतलाई थीं.

'सिकंदर' से करेंगे धमाका

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग जारी है. सिकंदर को 2025 ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. सलमान खान अपनी इस फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' में होगा सलमान-रश्मिका का मास फेस्टिव सॉन्ग, 200 बैकग्राउंड डांसर संग खास लोकेशन पर हुआ शूट! - Sikandar


सिकंदर: 'भाईजान' की फिल्म में हुई 'थ्री इडियट्स' के राजू की एंट्री, सलमान संग बड़े पर धमाका करेंगे शरमन - Salman Khan Sharman Joshi


रश्मिका मंदाना के बाद 'सिकंदर' में हुई एक और साउथ हसीना की एंट्री, जानें क्या होगा रोल - Kajal Aggarwal in Sikandar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.