पटना: बिहार में लगातार अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने आज कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी हो गई है.
मिहिर कुमार सिंह की जिम्मेदारी: जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है.
वित्त विभाग में गईं आशिमा जैन: नगर विकास विभाग की सचिव आशिमा जैन जिन्हें परिवहन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, उन्हें स्थानांतरित कर अगले आदेश तक सचिव (व्यय) वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.
कार्तिकेय धनजी को मिला अतिरिक्त प्रभार: बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी को अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह विभाग में सचिव प्रणव कुमार को अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
कौन बनें छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. लक्ष्मण तिवारी को संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 14 के अधीन कार्यपालक डंडाधिकारी की शक्ति एवं धारा 163 में निहित शक्तियां प्रदान की जाती है.
पहले भी हुए कई तबादले: बता दें कि इससे पहले भी लगातार बिहार में अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. इसी कड़ी में 4 सितंबर को 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसके बाद 12 सितंबर को 29 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ. ये दौर यहीं नहीं थमा 13 सितंबर को 9 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया और 14 सितंबर को 15 IPS का तबादला हुआ.
ये भी पढ़ें :
बिहार में तबादले का दौर जारी, 9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - IPS TRANSFER IN BIHAR