छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैगा आदिवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, पीडीएस राशन दुकान में मिल रहा घाटिया चावल

कवर्धा में बैगा आदिवासियों को सोसायटी से कीड़ा लगा चावल बांटा जा रहा है.

PDS RATION SHOP KAWARDHA
कवर्धा राशन दुकान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 3 hours ago

कवर्धा: कबीरधाम के वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को पीडीएस राशन दुकान से खराब चावल बांटने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बाकी की सोसायटी में 735 परिवारों का राशनकार्ड है. हर महीने उन्हें चावल दिया जाता है. लेकिन हितग्राहियों का कहना है कि उन्हें खराब चावल दिया जाता है. कई बार इसके लिए उन्होंने कहा भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीडीएस दुकान में खराब चावल का वितरण:सोसायटी में चावल लेने आए हितग्राहियों ने बताया कि इस तरह के घाटिया चावल का वितरण पहली बार नहीं हो रहा है. हर महीने इसी तरह का चावल दिया जाता है. लेकिन ये चावल लेना मजबूरी बन गई है.

बैगा आदिवासियों के जीवन से खिलवाड़ (ETV BHARAT)

सोसायटी का चावल साफ करके खाना पड़ता है. कभी शिकायत नहीं किए. हमेशा से ऐसा ही चावल मिलता है: प्रभु बैगा, हितग्राही

पीडीएस सेल्समैन कई बार कर चुके हैं शिकायत:इस सोसयटी से 735 परिवारों का राशन कार्ड है. हर महीने 24 टन चावल आता है. जिसमें कई हाथ की सिलाई वाली बोरिया आती है. इन बोरियों में चावल काफी खराब आता है. उसमें मिट्टी और इल्लियां लगी रहती है. बोड़ला या सिघारी गोदाम से चावल की सप्लाई की जाती है.

सोसयाटी में राशन लेने आए बैगा आदिवासी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कई बार खराब चावल की शिकायत की जा चुकी है. लेकिन वापस हो जाएगा, गोदाम में बोल देंगे बोलते लेकिन अगली बार फिर वैसा ही चावल आता है:शिवप्रसाद यादव, सेल्समैन

जिला खाद्य अधिकारी ने कही जांच की बात: जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम इस मामले से खुद को अंजान बता रहे और मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फूड इंस्पेक्टर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उपसरपंच पर मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप, खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति
कोरबा में पीडीएस दुकानों से नहीं मिल रहा चना, चार महीने से हितग्राही परेशान
राशन कार्ड केवाईसी अपडेट, 31 अक्टूबर थी आखिरी डेट लेकिन अब भी करा सकते हैं अपडेट
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details