रायपुर/सूरजपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने दो अफसरों पर एक्शन लिया है. आरोप है कि एंटी करप्शन के शिकंजे में फंसे दोनों अफसर घूस ले रहे थे. जिन अफसरों को पकड़ा गया है उसमें एक शिक्षा अधिकारी है जबकी दूसरा वन विभाग से जुड़ा अफसर है. दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा: एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सूरजपुर जिले के शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को धन स्वीकृत करने के लिए 1.82 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि "उन्हें एक लाख रुपये लेते समय जाल बिछाकर पकड़ा गया. पकड़े गए अधिकारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
फरियादी की शिकायत पर हमने आरोपी को ट्रैप किया. आरोपी काम के बदले पैसे की मांग कर रहा था - अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूर
रायगढ़ से रेंजर गिरफ्तार: वहीं दूसरी घटना रायगढ़ के खरसिया की है जहां वन रेंजर टीपी वस्त्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में एक सरकारी भूखंड की निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. आरोप है कि अफसर जब फरियादी से 15,000 रुपये ले रहा था तब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. दोनों अफसरों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.