भिवानी: जिले में नशे की आदत में फंसे युवाओं की सोच बदल कर और उन्हें नशा की लत से दूर रखकर नशा मुक्त राष्ट्र का सपना पूरा करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है. अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह पूरे प्रदेश में 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान चला रहे हैं. उन्होंने शनिवार को भिवानी के बामला गांव में मौजूद शीलगिरि सूरतगिरी हाई स्कूल में 89वां शक्ति प्रदर्शन किया.
स्कूली बस को दांत से खींचकर युवा को प्रेरित किया: इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने दांतों से स्कूल की बस को खींचकर, युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई आंखों से वजन उठाकर शक्ति प्रदर्शन किया है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अगर ताकतवर बनना चाहते हैं, तो नशे को अलविदा कहना होगा. इसके बाद अभियान में मौजूद सभी लोगों को उन्होंने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई, नशे के खराब असर का पैम्फलेट भी वितरित किए.
युवाओं को नई राह दिखाना मकसद: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशे से दूर करना है. युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह दिखाना है. इसी मकसद के साथ उन्होंने प्रदेश में 100 सौ शक्ति प्रदर्शन का अभियान शुरू किया है.