हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्टील मैन का शक्ति प्रदर्शन, बोले- नशा सिर्फ सामाजिक बुराई नहीं, बल्कि अपराध और बर्बादी का कारण

विश्व रिकॉर्डधारी और हरियाणा के स्टील मैन ने युवाओं के भविष्य को सुधारने का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया है. जानें उनकी अनोखी मुहिम.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 2 hours ago

Demonstration of power by lifting a youth with teeth
युवा को दांत से उठाकर शक्ति प्रदर्शन (Etv Bharat)

भिवानी: जिले में नशे की आदत में फंसे युवाओं की सोच बदल कर और उन्हें नशा की लत से दूर रखकर नशा मुक्त राष्ट्र का सपना पूरा करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है. अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह पूरे प्रदेश में 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान चला रहे हैं. उन्होंने शनिवार को भिवानी के बामला गांव में मौजूद शीलगिरि सूरतगिरी हाई स्कूल में 89वां शक्ति प्रदर्शन किया.

स्कूली बस को दांत से खींचकर युवा को प्रेरित किया: इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने दांतों से स्कूल की बस को खींचकर, युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई आंखों से वजन उठाकर शक्ति प्रदर्शन किया है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अगर ताकतवर बनना चाहते हैं, तो नशे को अलविदा कहना होगा. इसके बाद अभियान में मौजूद सभी लोगों को उन्होंने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई, नशे के खराब असर का पैम्फलेट भी वितरित किए.

भिवानी में 89वां शक्ति प्रदर्शन (Etv Bharat)

युवाओं को नई राह दिखाना मकसद: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशे से दूर करना है. युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह दिखाना है. इसी मकसद के साथ उन्होंने प्रदेश में 100 सौ शक्ति प्रदर्शन का अभियान शुरू किया है.

नशा अपराध और बर्बादी का कारण: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं के भविष्य को लेकर अपनी चिंता को व्यक्त करते हुए कहा कि नशा सिर्फ एक सामाजिक बुराई नहीं है, बल्कि अपराध और बर्बादी का कारण है. युवा पीढ़ी में नशाखोरी का रुझान और एक प्रचलन सा हो गया है. जिसके कारण युवा अपने भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र को भी विनाश की ओर धकेल रहे हैं.

नशा करने से एचआईवी: नशे की ओवरडोज के कारण कई घरों के चिराग तक बुझ जाते हैं. नशे के लिए तंबाकू खाने वाले लोग टीबी, एचआईवी और कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों के शिकार भी बना रहे है. इसलिए समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए युवा वर्ग को नशे की लत से बाहर निकला बहुत जरूरी है. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्कर आरोपी की जज ने भरी जुर्माना राशि, 2 महीने की सजा से बचा दोषी, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें:कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, बिजनेस के लिए फरवरी में आया था भारत, फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details