चरखी दादरी: किसानों का एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. किसान खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे है. वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी सुध न लिए जाने पर भी किसान संगठनों का रोष बना हुआ है. जिसके चलते चरखी दादरी के बाढ़ड़ा कस्बे में किसानों ने नवीन कारी मोद की अगुवाई में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक भूख हड़ताल की. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया. रोष जता रहे किसानों ने संसद कूच करने की चेतावनी दी है. वहीं, धरने पर पूर्व सैनिकों ने पहुंचकर समर्थन दिया.
किसानों ने जताया रोष: कस्बा बाढड़ा में एसडीएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे भाकियू चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान नवीन कारी मोद ने कहा कि किसानों की एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने व दूसरी मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत दल्लेवाल तीन सप्ताह से अधिक समय से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके बावजूद सरकार हठधर्मिता अपना रही है और उनकी सुध तक नहीं ली गई है. जिससे देश व प्रदेश के किसान संगठनों व किसानों में भारी रोष हैं.
'सरकार अपना रही तानाशाही रवैया': किसानों का कहना है कि यदि दल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी होती है, तो सरकार बड़ा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की निंदा करते हुए कहा कि सभी को अपनी बात रखने व शांतिपूर्ण आंदोलन करने का अधिकारी है. लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है.
किसान होंगे एकजुट: नवीन कारीमोद ने कहा कि पांच लोग आज चार बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. चार बजे के बाद यूनियन के उच्च पदाधिकारियों की जो भी कॉल मिलेगी, वे उसका इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि वे संसद कूच व खनोरी बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार बैठे हैं. यदि उन्हें कॉल मिलती है, वे तुरंत कूच करेंगे. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने प्रधान सोमबीर शर्मा व विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचकर समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें: अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत गंभीर, अचानक हुए बेहोश, सांसद दीपेंद्र हुड्डा देखने पहुंचेकिसा
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भी तूल पकड़ने लगा किसान आंदोलन, खनौरी बॉर्डर पहुंचे सोनीपत के किसान