फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत की खबर है. फिलहाल एक मृतक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है. वहीं दूसरे शव को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है. घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है. पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है.
साथी को छुड़ाने आए थे बदमाश : जानकारी के अनुसार किसी मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के फेमिली ढाबा के पास लघु शंका के लिए गाड़ी रोकी गई. बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
जिसको छुड़ाने आए, वो भी ढेर : बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आए युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी है. दूसरे युवक की मौत हो गई, जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया. इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कर्मी को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल लाया गया है.
"आरोपी को भगाने के लिए आए बदमाशों ने फायरिंग की है. पब्लिक पैलेस पर फायरिंग होता देख पुलिस ने एक्शन लिया है. दोनों मृतकों को बुलेट किसकी ओर से लगी, इसकी जांच जारी है. मृतकों में एक जेल में बंद आरोपी है, तो वहीं दूसरा रोहतक का रहने वाला है." - आस्था मोदी, फतेहाबाद एसपी
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला: मुठभेड़ के बाद दो आरोपी हिसार से गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिला सुराग