ETV Bharat / state

जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से किसान नेता चिंतित, धरना देकर अविलंब केंद्र से हस्तक्षेप की मांग - PROTEST IN SUPPORT OF FARMERS

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से चिंतित सभी किसान संगठन एकजुट हो रहे हैं. सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.

Bharatiya Kisan Union Chadhuni
भूख हड़ताल पर बैठे किसान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2024, 5:07 PM IST

अंबाला/फतेहाबादः खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता चढूनी, जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन, एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन का आयोजन किया गया. आंदोलन के बाद सभी जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन किसानों की लंबित मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की मांग की गई. साथ ही किसान नेताओं ने चेताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत जिस प्रकार से बिगड़ रही, उस पर उचित ध्यान नहीं दिया गया तो उनके सेहत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.

Bharatiya Kisan Union Chadhuni
अंबाला में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान (Etv Bharat)

सरकार जल्द हस्तक्षेप करेः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत जहां सुप्रीम कोर्ट तक के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. वहीं अब डल्लेवाल के समर्थन में कई अन्य किसान संगठन भी खुलकर आगे आ रहे हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की भारतीय किसान यूनियन भले ही किसान आंदोलन 2 से अभी तक दूर रही है, लेकिन डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए आज चढूनी यूनियन ने देश व प्रदेश के अलग अलग जगह सांकेतिक अनशन कर सरकार से मामले में जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की.

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान (Etv Bharat)

सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेंगेः अम्बाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का सांकेतिक अनशन किया. इस दौरान जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि 10 महीने से किसान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो सरकार किसान की बात सुन रही है और न ही दिल्ली आने दे रही है. किसानों का कहना है कि सरकार समय रहते उनकी मांगे मान वरना किसान के सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेगा.

फतेहाबाद में भी किसानों ने दिया धरनाः फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर एक दिवसीय धरना भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के द्वारा दिया गया. किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की ओर से विशषकर हरियाणा और पंजाब में जिला स्तर पर किसानों ने भूख हड़ताल में हिस्सा लिया.

जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराए सरकारः भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से जुड़े फतेहाबाद के जिला प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि सभी किसान एक है और एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन के द्वारा जो भी उन्हें निर्देश मिलेगा उसके आधार पर आंदोलन को आगे बढाया जाएगा. वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार किसानों की मांग पर गौर करें और जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन अविलंब खत्म करवाया जाए.

ये भी पढ़ें

अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत गंभीर, अचानक हुए बेहोश, सांसद दीपेंद्र हुड्डा देखने पहुंचे - JAGJIT SINGH DALLEWAL HEALTH

अंबाला/फतेहाबादः खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता चढूनी, जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन, एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन का आयोजन किया गया. आंदोलन के बाद सभी जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन किसानों की लंबित मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की मांग की गई. साथ ही किसान नेताओं ने चेताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत जिस प्रकार से बिगड़ रही, उस पर उचित ध्यान नहीं दिया गया तो उनके सेहत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.

Bharatiya Kisan Union Chadhuni
अंबाला में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान (Etv Bharat)

सरकार जल्द हस्तक्षेप करेः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत जहां सुप्रीम कोर्ट तक के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. वहीं अब डल्लेवाल के समर्थन में कई अन्य किसान संगठन भी खुलकर आगे आ रहे हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की भारतीय किसान यूनियन भले ही किसान आंदोलन 2 से अभी तक दूर रही है, लेकिन डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए आज चढूनी यूनियन ने देश व प्रदेश के अलग अलग जगह सांकेतिक अनशन कर सरकार से मामले में जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की.

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान (Etv Bharat)

सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेंगेः अम्बाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का सांकेतिक अनशन किया. इस दौरान जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि 10 महीने से किसान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो सरकार किसान की बात सुन रही है और न ही दिल्ली आने दे रही है. किसानों का कहना है कि सरकार समय रहते उनकी मांगे मान वरना किसान के सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेगा.

फतेहाबाद में भी किसानों ने दिया धरनाः फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर एक दिवसीय धरना भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के द्वारा दिया गया. किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की ओर से विशषकर हरियाणा और पंजाब में जिला स्तर पर किसानों ने भूख हड़ताल में हिस्सा लिया.

जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराए सरकारः भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से जुड़े फतेहाबाद के जिला प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि सभी किसान एक है और एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन के द्वारा जो भी उन्हें निर्देश मिलेगा उसके आधार पर आंदोलन को आगे बढाया जाएगा. वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार किसानों की मांग पर गौर करें और जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन अविलंब खत्म करवाया जाए.

ये भी पढ़ें

अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत गंभीर, अचानक हुए बेहोश, सांसद दीपेंद्र हुड्डा देखने पहुंचे - JAGJIT SINGH DALLEWAL HEALTH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.