ETV Bharat / state

गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक काबू, पंजाब से राजस्थान ले जाई जा रही थी - LIQUOR SEIZED IN JIND

जींद पुलिस ने एक गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. राजस्थान के चालक को काबू कर लिया गया है.

LIQUOR SEIZED IN JIND
गैस टैंकर से शराब जब्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 7:11 PM IST

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब को पंजाब से राजस्थान ले जाया जा रहा था. सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

राजस्थान ले जाई जा रही थी शराब : सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेख ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गैस टैंकर में पंजाब से शराब तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा है. जहां से उसे दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा. गैस टैंकर वाया जींद आगे जाएगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर नाकाबंदी कर पंजाब की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद राजस्थान नंबर का गैस टैंकर पंजाब की तरफ से आया. पुलिस कर्मियों ने टैंकर को रोक कर उसके गैस चैंबरों की तलाशी ली तो 960 पेटी अंग्रेजी शराब भी पाई गई.

राजस्थान के बाड़मेर का निवासी ही टैंकर का ड्राइवर : पुलिस पूछताछ में चालक की पहचान गांव भादरेस जिला बाड़मेर राजस्थान निवासी बांकाराम के रूप में हुई. चालक से जब शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा. शराब की बोतलों पर सेल ओनली पंजाब लिखा हुआ था, लेकिन शराब पेटियों से मैन्युफैक्चरिंग डेट और बैच नंबर को मिटाया गया था. सदर थाना पुलिस ने गैस टैंकर चालक बांकाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेख ने बताया कि सूचना के आधार पर गैस टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जिसे पंजाब से तस्करी राजस्थान ले जाया जा रहा था. आरोपित से नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रोहतक में अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब को पंजाब से राजस्थान ले जाया जा रहा था. सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

राजस्थान ले जाई जा रही थी शराब : सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेख ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गैस टैंकर में पंजाब से शराब तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा है. जहां से उसे दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा. गैस टैंकर वाया जींद आगे जाएगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर नाकाबंदी कर पंजाब की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद राजस्थान नंबर का गैस टैंकर पंजाब की तरफ से आया. पुलिस कर्मियों ने टैंकर को रोक कर उसके गैस चैंबरों की तलाशी ली तो 960 पेटी अंग्रेजी शराब भी पाई गई.

राजस्थान के बाड़मेर का निवासी ही टैंकर का ड्राइवर : पुलिस पूछताछ में चालक की पहचान गांव भादरेस जिला बाड़मेर राजस्थान निवासी बांकाराम के रूप में हुई. चालक से जब शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा. शराब की बोतलों पर सेल ओनली पंजाब लिखा हुआ था, लेकिन शराब पेटियों से मैन्युफैक्चरिंग डेट और बैच नंबर को मिटाया गया था. सदर थाना पुलिस ने गैस टैंकर चालक बांकाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेख ने बताया कि सूचना के आधार पर गैस टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जिसे पंजाब से तस्करी राजस्थान ले जाया जा रहा था. आरोपित से नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रोहतक में अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.