नूंह: हरियाणा के नूंह में तावडू CIA की टीम को नशा तस्करी के एक बड़े सरगना को गिरफ्तार में सफलता मिली है. आरोपी की पहचान समीम निवासी बावला थाना सदर तावडू के रूप में हुई है. जो लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और पुलिस को सात अलग-अलग मामलों में उसकी तलाश थी. सुरेंद्र किन्हा डीएसपी नूंह ने बताया कि समीम विदेशी नशा तस्करों से मादक पदार्थ खरीदकर स्थानीय तस्करों को क्षेत्र में सप्लाई करता था. नशा तस्करी के अन्य मामलों में पकड़े गए, आरोपियों ने इसका खुलासा किया था.
विदेशी नागरिकों से खरीदता था नशा: समीम के विरुद्ध वर्ष 2023-24 में एनडीपीएस के सात मामले दर्ज थे. ये सभी केस तावडू शहर और सदर थाना में दर्ज हैं. इन सभी में वह फरार चल रहा था. योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को एक ठिकाने से गिरफ्तार किया. उससे 9500 रु बरामद हुए हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि समीम ने अपने नेटवर्क को मेवात समेत आसपास के कई क्षेत्रों में फैला रखा था. वह विदेशी नागरिकों से मादक पदार्थ खरीदकर क्षेत्रीय स्तर पर सप्लाई करता था.
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज: पुलिस अब उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. डीएसपी नूंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की गई थी. उन्होंने पूछताछ में शमीम की नशा तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की थी. सुरेंद्र किन्हा डीएसपी नूंह ने बताया कि एसपी विजय प्रताप के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
समीम की गिरफ्तारी से नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. ताकि क्षेत्र में नशे का प्रचलन रोका जा सके. उन्होंने बताया कि यह सफलता पुलिस के बढते प्रयास और अपराधियों पर कड़ी निगरानी का परिणाम है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर NIA की दबिश, सोनीपत के दो गांवों में छापा मारा
ये भी पढ़ें: बड़े अधिकारी को फोन पर बोला ...साहब गुडबाय, फिर खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत