हैदराबाद: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह 2025 में दिल्ली और मुंबई में परफॉर्म करने के लिए कमर कस रहे हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट के टिकट आज (20 दिसंबर) जोमैटो पर लाइव हो गए है. इन टिकटों की कीमतें 6500 रुपये से शुरू होकर 75000 रुपये तक हैं. इससे पहले सिंगर ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था.
अरिजीत सिंह 2 फरवरी को दिल्ली और 23 मार्च को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. टिकट आज यानी 20 दिसंबर को ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट प्लैटफ़ॉर्म पर लाइव हो गए हैं. कीमतें 6,500 रुपये से लेकर 8000 रुपये, 17500 रुपये, 30000 रुपये और 75000 रुपये तक के टियर में उपलब्ध हैं, जो डायमंड, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और लाउंज जैसी कैटेगरी में उपलब्ध हैं.
दिल्ली और मुंबई के अलावा अरिजीत जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच जयपुर, चंडीगढ़, कटक और इंदौर में भी परफॉर्म करेंगे. अरिजीत सिंह 25 जनवरी 2025 को जयपुर में, उसके बाद 16 फरवरी को चंडीगढ़, 2 मार्च को कटक और 5 अप्रैल को इंदौर में परफॉर्म करेंगे.
पहली बार, म्यूजिक आइकन कई शहरों में बड़े पैमाने पर परफॉर्म करेंगे. इस टूर का आयोजन इवेंट कंपनियों ईवा लाइव और तारिश एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. इससे पहले अरिजीत सिंह ने 30 नवंबर को बेंगलुरू में और 7 दिसंबर को हैदराबाद में लाइव कॉन्सर्ट किया था.