इंदौर। इंदौर की 5 स्टार और नमकीन कहीं जाने वाली होटलों के किचन में कॉकरोच की भरमार है. यह स्थिति वर्ल्ड फूड सिक्योरिटी डे पर उजागर हो गई. दरअसल शहर के 5 स्टार होटल में एक सेलिब्रिटी आयोजन के दौरान जब खाना परोसा गया तो खाने के आसपास बड़ी संख्या में कॉकरोच घूमते नजर आए. यह स्थिति जब कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने देखी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए. शिकायत के बाद होटल का स्टाफ कॉकरोच को पकड़ने में जुट गया. लेकिन तब तक यह मामला उजागर हो गया था.
खाने के पास घूमते नजर आए कॉकरोच
दरअसल शहर के विजयनगर क्षेत्र में एक होटल में एक टीवी चैनल के सेलिब्रिटी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के बाद होटल के कैंपस में ही डिनर का आयोजन भी था. कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट और अन्य लोग जब डिनर के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां खाने के आसपास कॉकरोच घूमते नजर आए. जब वहां से कॉकरोच निकलना बंद नहीं हुआ तो आयोजकों ने इस बात की शिकायत होटल के कर्मचारियों से की. इसके बाद वे हरकत में आए और काफी देर तक में कॉकरोच को हटाते और मारते हुए नजर आए. इस दौरान होटल में अन्य लोग भी मौजूद थे जो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. वह भी सेवन स्टार होटल की इस स्थिति को लेकर काफी चकित नजर आए.
Also Read: |