ETV Bharat / state

आदिवासियों के बीच पहुंच रहे देशभर के धनकुबेर, शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव - SHAHDOL REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE

आदिवासी अंचल में लगेगा बड़े-बड़े उद्यमियों का जमावड़ा, जनवरी में होने जा रहा प्रदेश का रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव.

Etv Bharat
शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Shahdol Regional industry conclave date)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 6:37 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 6:45 AM IST

शहडोल : मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल संभाग शहडोल में जनवरी का महीना बड़ी सौगात लेकर आया है. यहां होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री में देश-दुनिया तमाम धनकुबेर निवेश की झड़ी लगाकर धनवर्षा करेंगे. शहडोल कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए होने जा रहे इस खास आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कब?

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने बताया, '' 16 जनवरी को शहडोल संभागीय मुख्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, यह आयोजन शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, जिसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं, और 16 जनवरी से पहले सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया जाएगा. संभागीय मुख्यालय में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए 4 जनवरी तक 4,471 उद्यमियों ने पंजीयन किया है.''

INVESTORS SUMMIT SHAHDOL collector
शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

शहडोल में विकास की नई संभावनाएं

कलेक्टर ने बताया कि शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से निवेश और औद्योगिक विकास के लिए नई संभावनाएं सृजित होने जा रही हैं. इस रीजनल कॉन्क्लेव में इन्वेस्टर्स व उद्योगपति मिलकर आदिवासी बहुल क्षेत्र शहडोल की क्षमताओं और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे. यह आयोजन न केवल शहडोल की औद्योगिक क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा, बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेश मानचित्र पर स्थापित करने में भी मदद करेगा.

शहडोल में प्राकृतिक संसाधनों का खजाना

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने आगे बताया, '' इस इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से क्षेत्रवासियों को बहुत फायदा मिलेगा, शहडोल जिले में वनोपज कोयला, बॉक्साइट, ग्रेनाइट की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है और इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से जो यहां उद्योग स्थापित होंगे, उससे यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर मिलेंगे, और जब उन्हें रोजगार मिलेगा तो रोजगार के लिए पलायन भी रुकेगा.''

यह भी पढ़ें-

शहडोल : मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल संभाग शहडोल में जनवरी का महीना बड़ी सौगात लेकर आया है. यहां होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री में देश-दुनिया तमाम धनकुबेर निवेश की झड़ी लगाकर धनवर्षा करेंगे. शहडोल कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए होने जा रहे इस खास आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कब?

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने बताया, '' 16 जनवरी को शहडोल संभागीय मुख्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, यह आयोजन शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, जिसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं, और 16 जनवरी से पहले सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया जाएगा. संभागीय मुख्यालय में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए 4 जनवरी तक 4,471 उद्यमियों ने पंजीयन किया है.''

INVESTORS SUMMIT SHAHDOL collector
शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

शहडोल में विकास की नई संभावनाएं

कलेक्टर ने बताया कि शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से निवेश और औद्योगिक विकास के लिए नई संभावनाएं सृजित होने जा रही हैं. इस रीजनल कॉन्क्लेव में इन्वेस्टर्स व उद्योगपति मिलकर आदिवासी बहुल क्षेत्र शहडोल की क्षमताओं और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे. यह आयोजन न केवल शहडोल की औद्योगिक क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा, बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेश मानचित्र पर स्थापित करने में भी मदद करेगा.

शहडोल में प्राकृतिक संसाधनों का खजाना

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने आगे बताया, '' इस इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से क्षेत्रवासियों को बहुत फायदा मिलेगा, शहडोल जिले में वनोपज कोयला, बॉक्साइट, ग्रेनाइट की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है और इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से जो यहां उद्योग स्थापित होंगे, उससे यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर मिलेंगे, और जब उन्हें रोजगार मिलेगा तो रोजगार के लिए पलायन भी रुकेगा.''

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 7, 2025, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.