उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कैंसर डे: महिलाओं की जान के दुश्मन ये पांच कैंसर, जानें लक्षण-जांच और उपचार - WORLD CANCER DAY

महिलाओं में सबसे खतरनाक ब्रेस्ट कैंसर, इसके बाद सर्वाइकल कैंसर, अंडाशय का कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर और खाने की नली का कैंसर है.

ETV Bharat
विश्व कैंसर दिवस पर जानिए महिलाओं में सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:36 AM IST

आगरा :आज विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया भर में इस रोग के प्रति जागरूकता और रिसर्च पर खूब चर्चा हो रही है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम जुबान पर आते ही जिंदगी थम सी जाती है. देश और दुनिया में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यदि महिलाओं की बात करें तो ऐसे पांच कैंसर हैं, जो महिलाओं में कॉमन हो गए हैं. जिसकी वजह से महिलाओं की जान तक जा रही है.

ईटीवी भारत ने विश्व कैंसर दिवस पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की कैंसर रोग विभाग की ​विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज महिलाओं में सबसे अधिक खतरनाक ब्रेस्ट कैंसर है. इसके बाद सर्वाइकल कैंसर, अंडाशय का कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर और खाने की नली का कैंसर है.

कैंसर रोग विभाग की ​विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता से खास बातचीत (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है. यदि किसी महिला या पुरुष में अर्ली स्टेज में कैंसर डिटेक्ट हो जाता है तो उसे दवाओं से ठीक किया जा सकता है. इसके साथ ही दूसरी, तीसरी और चौथी स्टेज में भी कैंसर मरीज की जान बचाई जा सकती है. कैंसर से ग्रसित मरीज की जान अर्ली स्टेज में डिटेक्ट करने के बाद दवाओं, कीमो, रेडियो थैरेपी, सर्जरी से बचाई जा सकती है.

इन कैंसर से महिलाएं अधिक ग्रसित :डॉ. सुरभि गुप्ता बताती हैं कि महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है. महिलाओं में होने वाला दूसरा कैंसर सर्वाइकल है. इसे महिलाओं की बच्चेदानी का ग्रीवा कैंसर कहते हैं. तीसरे नंबर पर ओवेरियन कैंसर, जिसे अंडाशय का कैंसर कहते हैं. इसके बाद महिलाओं में होने वाला कैंसर पित्त की थैली का है. इसके साथ ही महिलओं में पांच सबसे कॉमन खाने की नली का कैंसर है.

क्या है कैंसर की वजह:डॉ. सुरभि गुप्ता बताती हैं कि कैंसर तेजी से बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लाइफ स्टाइल में बदलाव है. इसके साथ ही खानपान में बदलाव, फास्ट फूड अधिक खाना, देरी से शादी होना, बच्चों को स्तनपान नहीं कराना और संतुलित आहार नहीं लेना है. कहें तो कैंसर के मामलों में 70 फीसदी वजह लाइफ स्टाइल और खानपान है. 10 प्रतिशत में पर्यावरण के कारक हैं. इसके बाद कुछ कारण जैनेटिक हैं.

इन जांच से जल्द पता चलेगा कैंसर:डॉ. सुरभि गुप्ता बताती हैं कि सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग 26 से 45 साल की महिलाओं को तीन साल में एक बार पेप स्मीयर जांच करानी चाहिए. इसके बाद 5 साल में पेप स्मीयर और एचपीवी टेस्ट कराना चाहिए. स्क्रीनिंग से कैंसर के लक्षण नहीं आने पर भी इसका पता चल सकता है, जिससे अर्ली स्टेज में इलाज संभव होता है.

ओवरी और पित्ताशय के कैंसर के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है, लेकिन 40 साल के बाद महिलाओं को साल में एक बार अल्ट्रासाउंड कराना चाहिए. खाने की नली के कैंसर के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है, लेकिन खाने में दिक्कत होने पर चिकित्सक के परामर्श से दूरबीन जांच करानी चाहिए.

1. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  • स्तन से दूध जैसा सफेद पदार्थ आना.
  • स्तन से दूध की जगह पर खून आना.
  • स्तन की त्वचा पर नारंगी रंग का स्पॉट दिखना.
  • स्तन में कोई गांठ होना.
  • कांख में कोई गांठ होना.
  • स्तन का अग्रभाग का धंस जाना.
  • स्तन के आकार में बदलाव होना.

2. सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

  • रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव होना.
  • सामान्य से अधिक रक्तस्राव.
  • असामान्य डिस्चार्ज होना.
  • योनि से बदबूदार स्राव.
  • योनि से सफेद पानी आना.
  • पेल्विक क्षेत्र में दर्द होना.
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द.
  • संभोग के दौरान दर्द.
  • अचानक वजन कम होना.
  • भूख न लगना.

3. अंडाशय या ओवेरियन कैंसर के लक्षण

  • अपच होने की शिकायत.
  • बार बार पेट फूलना.
  • भूख कम लगना.
  • मल त्यागने की आदतों में बदलाव.
  • बार-बार पेशाब आना.
  • पेल्विस क्षेत्र में दर्द.
  • वजन कम होना.

4. पित्त की थैली या पित्ताशय का कैंसर

  • पेट में दर्द होना.
  • पेट में सूजन आना.
  • मिचली और उल्टी आना.
  • भूख कम लगना.
  • वजन एकदम कम होना.
  • बुखार आना और थकान होना.
  • त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया).

5. खाने की नली का कैंसर

  • खाना खाने में दिक्कत होना.
  • वजन अचानक से कम होना.
  • एसिडिटी होना.
  • खट्टी डकार आना.
  • उल्टी होना.
  • सीने में जलन और दर्द होना.
  • गले के आस-पास दर्द होना.
  • पेट में अचानक तेज दर्द होना.
  • पुरानी खांसी दोबारा उठना.

यह भी पढ़ें :पिस्टल-कारतूस ले थाने पहुंचा जोमैटो डिलीवरी बॉय, दारोगा को देकर बोला 'ये लीजिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details