राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यशाला में बोले सांसद बहेड़िया, मोदी का सपना, हर कामगार बने उद्योगपति - workshop on PM Vishwakarma Yojana

भीलवाड़ा में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित एक कार्यशाला में सांसद सुभाष बेहड़िया ने कहा कि पीएम मोदी हर कामगार को उद्योगपति बनना देखना चाहते हैं.

MP Subhash Baheria
भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 4:56 PM IST

सांसद ने बताया कामगारों को लेकर पीएम मोदी का सपना

भीलवाड़ा.नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में गुरुवार को सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि मोदी हर कामगार को उद्योगपति बनता देखना चाह रहे हैं. इसीलिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है.

इस कार्यक्रम में भाग लेने आए कामगारों को संबोधित करते हुए बहेड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हर कामगार को मजबूत बनाना है. इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ है. भीलवाड़ा जिले में अब तक 23741 लोगों का पंजीकरण हो गया है. वह इस योजना से लाभान्वित होकर अपने घर में परिवार को सशक्त बनाएंगे. जहां सांसद बहेड़िया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने भी एक छोटे उद्योग के साथ काम की शुरुआत की थी, जहां आज वृहद स्तर पर काम जारी है.

पढ़ें:लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम विश्वकर्मा योजना जरिए जनता के बीच में जाएगी भाजपा

वहीं इस मामले में एमएसएमई के सहायक निदेशक गिरीश कुमार ने कहा कि राजस्थान में अब तक 46 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है. इससे कामगार मजदूर को संबल मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे कामगार मजदूर के उत्थान के लिए लाल किले के प्राचीर से भाषण दिया था और उसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से देशभर में काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

पढ़ें:UPA पर भ्रष्टाचार और घोटालों का टैग लगा, इसलिए 'इंडिया' नाम दिया : कैलाश चौधरी

जिले में हुआ काफी संख्या में हुआ पंजीकरण:पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगार मजदूर को कई तरह की योजनाओं में लाभ मिल रहा है. भीलवाड़ा जिले में अब तक 23741 मजदूरों का पंजीकरण हुआ है. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित जिले के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details