भीलवाड़ा.नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में गुरुवार को सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि मोदी हर कामगार को उद्योगपति बनता देखना चाह रहे हैं. इसीलिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है.
इस कार्यक्रम में भाग लेने आए कामगारों को संबोधित करते हुए बहेड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हर कामगार को मजबूत बनाना है. इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ है. भीलवाड़ा जिले में अब तक 23741 लोगों का पंजीकरण हो गया है. वह इस योजना से लाभान्वित होकर अपने घर में परिवार को सशक्त बनाएंगे. जहां सांसद बहेड़िया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने भी एक छोटे उद्योग के साथ काम की शुरुआत की थी, जहां आज वृहद स्तर पर काम जारी है.
पढ़ें:लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम विश्वकर्मा योजना जरिए जनता के बीच में जाएगी भाजपा