अलवर. जिले में निरंतर गिरते भू-जल स्तर के चलते विकराल रूप ले रही पानी की समस्या से परेशान शहरवासी आए दिनों सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार सुबह अलवर पहुंचे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का बीच सड़क पर महिलाओं ने घेराव कर पानी की समस्या के निवारण की मांग रखी. मौके पर रास्ता जाम हो गया तो पुलिस ने महिलाओं को समझाइश की, लेकिन महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलने की शर्त सामने रखी. मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं आगे से हटी.
ग्रामीण महिला गीता मीणा ने बताया कि पिछले 6 महीने से उनके वार्ड संख्या 34 में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले रखा है. आरोप है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए वह वार्ड पार्षद, जिला कलेक्टर, जलदाय विभाग तक अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. उनका कहना है कि जिला कलेक्टर के पास उनके वार्डवासी करीब चार बार जाकर इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी है. पानी से परेशान होकर रविवार को अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का घेराव किया गया है.