शिमला:20 अक्टूबर को देशभर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इसको लेकर महिलाओं में उत्साह दिख रहा है. करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार, सरगी, ज्वेलरी, मिठाई, फल और मेहंदी की खरीदारी के लिए बाजारों में सुहागिनों की भीड़ देखी जा रही है. शिमला की लोअर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. यहां भी महिलाएं बड़ी संख्या में बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंची. वहीं, करवा चौथ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लोअर बाजार में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अधिकारी भी नजर रखेंगे.
करवा चौथ को लेकर शिमला के लोअर बाजार सहित अन्य बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार की सामग्री के अलावा सरगी और पूजा की सामग्री भी खरीदी. सुबह से ही बाजारों में दुकानें सजने लगी थी. देर शाम तक महिलाएं बाजार में खरीदारी करती देखी गईं. सबसे अधिक भीड़ कपड़े, ज्वेलरी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानों पर दिखी. महिलाओं ने व्रत को लेकर एक दिन पहले ही पूरे सामान की खरीदारी की. लोअर बाजार में दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही.
करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक:करवा चौथ के एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. शहर के लोअर बाजार, मॉल रोड सहित अन्य बाजारों में सुबह से ही महिलाएं, लड़कियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. चूड़ी, पूजा सामग्री और मिठाई के दुकानों पर भी पूरा दिन महिलाओं का आना जाना लगा रहा. ब्यूटी पार्लर वालों ने भी करवा चौथ एक दिन पर पहले जमकर चांदी लूटी.
मेहंदी वालों की चांदी:करवा चौथ के लिए सबसे अधिक भीड़ टका बेंच पर मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दिखी. यहां पर महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए घंटों इंतजार करती रही. मेहंदी लगाने वालों ने भी त्योहार के चलते मेहंदी लगाने की दरें दोगुना तक बढ़ा दी हैं. हाथों में मेहंदी लगाने के 300 रुपए से 1800 रुपए तक मेहंदी लगाने के वसूल कर रहे हैं. बावजूद इसके महिलाओं की लंबी कतारें दिनभर मेहंदी वालों के पास लगी रही.