ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन मजबूत पोजीशन में पहुंच गया है. पहले दिन मात्र 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था. लेकिन दूसरे दिन 87 ओवर का खेल हुआ और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खो कर 405 रन बना लिए है. जिसमें ट्रेविस हेड के (152) और स्टीव स्मिथ के (101) रन के साथ चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी शामिल है.
मैच का दूसरा दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहली पारी में 400 का स्कोर इस पिच पर बहुत मुश्किल होगा, खासकर भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए. बुमराह ने आखिरी सत्र में नई गेंद के साथ चार विकेट लेकर भारत की वापसी की कोशिश कराई. बाक़ी का कोई गेंदबाज उतना छाप नहीं छोड़ सका. भारत की तरफ से बुमराह ने 72 रन पर पांच विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.
Australia on top at the end of Day 2.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/Nh59FEIf0u pic.twitter.com/RGDzi6Jt2c
— ICC (@ICC) December 15, 2024
ट्रेविस हेड ने पिछले मैच में 140 रन बनाये थे और इस मैच में हेड ने 160 गेंदों की अपनी तेज-तर्रार पारी में 18 चौके लगाए. उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 303 गेंदों में 241 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. स्मिथ ने संयम के साथ खेलते हुए 190 गेंदों पर 101 रन में 12 चौके लगाए.
Another day, another five-wicket haul for Jasprit Bumrah 🌟#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/WkOZHoxpRL
— ICC (@ICC) December 15, 2024
दूसरे दिन स्टंप्स तक एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद थे जबकि उनके साथ मिचेल स्टार्क सात रन बनाकर क्रीज पर थे. कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कैरी और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 58 रन की बेहतरीन साझेदारी कर डाली.