ETV Bharat / bharat

नाव से लगाए दो फट्टे और पार करा दी वैन, लोग दे रहे ड्राइवर की दाद, वीडियो वायरल - VAN CROSS WITH HELP OF WOOD

सोशल मीडिया में एक ऐसा हैवी ड्राइवर मिला है, जिसका कारनामा देखकर लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कैसे किया.

Two planks were attached to the boat and the van was taken across
नाव से लगाए दो फट्टे और पार करा दी वैन (X @Tiwari__Saab)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

हैदराबाद : किसी भी व्यक्ति की दिलेरी उसके काम से होनी चाहिए. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति वैन को नदी में पार करने के लिए जो तरीका अपना रहा है वो किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं है.

कुछ ही सेकंड में वैन को जमीन पर उतारा

वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि वैन को दो लकड़ी के फट्टों के सहारे एक ड्राइवर नदी को पार कराने की कोशिश कर रहा है. उसकी दिलेरी देखने के बाद हर कोई उसे हैवी ड्राइवर कह रहा है और कुशल ड्राइविंग की प्रशंसा कर रहा है. इतना ही नहीं ड्राइवर ने कुछ ही सेकंड में वैन को जमीन पर उतार दिया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी नाव पानी में मौजूद है, जिससे एक बड़ी वैन को उतारा जा रहा है. वह महज दो फट्टों के सहारे. बता दें कि नाव से गाड़ी को जमीन पर लाने के लिए टायरों की दूरी के मुताबिक फट्टे लगाए गए हैं, जमीन की ओर जा रहे हैं. वहीं हैवी ड्राइवर गाड़ी को उन फट्टों पर खड़ा करता है.

2 लाख 98 हजार से अधिक लोग देख चुके वीडियो

इसी दौरान वैन से रस्सी भी बंधी होती है. फिर क्या, ड्राइवर अपने अनुभव से वैन को महज पांच सेकंड में नाव से उतारकर जमीन पर खड़ा कर देता है. इस वीडियो @Tiwari__Saab नाम के X यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है, कसम से बहुत हैवी ड्राइवर है, बहुत तरक्की करोगे बेटा। वीडियो को अब तक इसे 2 लाख 98 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- समुद्र में नाव चला रहे शख्स को व्हेल के झुंड ने घेरा, 2 घंटे तक किया पीछा, वीडियो वायरल

हैदराबाद : किसी भी व्यक्ति की दिलेरी उसके काम से होनी चाहिए. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति वैन को नदी में पार करने के लिए जो तरीका अपना रहा है वो किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं है.

कुछ ही सेकंड में वैन को जमीन पर उतारा

वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि वैन को दो लकड़ी के फट्टों के सहारे एक ड्राइवर नदी को पार कराने की कोशिश कर रहा है. उसकी दिलेरी देखने के बाद हर कोई उसे हैवी ड्राइवर कह रहा है और कुशल ड्राइविंग की प्रशंसा कर रहा है. इतना ही नहीं ड्राइवर ने कुछ ही सेकंड में वैन को जमीन पर उतार दिया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी नाव पानी में मौजूद है, जिससे एक बड़ी वैन को उतारा जा रहा है. वह महज दो फट्टों के सहारे. बता दें कि नाव से गाड़ी को जमीन पर लाने के लिए टायरों की दूरी के मुताबिक फट्टे लगाए गए हैं, जमीन की ओर जा रहे हैं. वहीं हैवी ड्राइवर गाड़ी को उन फट्टों पर खड़ा करता है.

2 लाख 98 हजार से अधिक लोग देख चुके वीडियो

इसी दौरान वैन से रस्सी भी बंधी होती है. फिर क्या, ड्राइवर अपने अनुभव से वैन को महज पांच सेकंड में नाव से उतारकर जमीन पर खड़ा कर देता है. इस वीडियो @Tiwari__Saab नाम के X यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है, कसम से बहुत हैवी ड्राइवर है, बहुत तरक्की करोगे बेटा। वीडियो को अब तक इसे 2 लाख 98 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- समुद्र में नाव चला रहे शख्स को व्हेल के झुंड ने घेरा, 2 घंटे तक किया पीछा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.