उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादीशुदा गर्लफ्रेंड हो गयी प्रेग्नेंट; ब्वॉयफ्रेंड ने कहा- करा लो अबॉर्शन, नहीं मानी तो उतार दिया मौत के घाट - Women Murder Case Revealed - WOMEN MURDER CASE REVEALED

फिरोजाबाद पुलिस ने बीती 12 जून को हुई महिला की हत्या का राजफाश (Women Murder Case Revealed) कर दिया है. पुलिस ने हत्या में महिला के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.

WOMEN MURDER CASE REVEALED
WOMEN MURDER CASE REVEALED (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:42 PM IST

महिला की हत्या में बड़ा खुलासा (Video Credit-Etv Bharat)

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद पुलिस ने 12 जून को मिली महिला की लाश और उसके कत्ल से पर्दा उठा दिया है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके ब्वॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. पुलिस के अनुसार महिला के गर्भवती होने पर गर्भ गिराने को लेकर हुई तकरार के बाद उसकी हत्या कर दी गई. महिला की हत्या में शामिल ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के अनुसार 12 जून को टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव नगला सोना के समीप रेलवे लाइन के निकट झाड़ियों में मिले महिला के शव के मामले में कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की हत्या गला घोंटकर की गई थी. जांच के बाद महिला की शिनाक्त गुलफ्शा पुत्री स्व.अब्दुल अब्दुल कलाम निवासी आगरा के रूप में हुई थी. गुलफ्सा की शादी ग्वालियर में हुई थी. वह लिव इन में अभिषेक के साथ रह रही थी.

घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 120 सीसीटीवी चेक किए तो गुलफ्सा दो युवकों के साथ आती हुई देखी गई. इन युवकों की पहचान अभिषेक ठाकुर पुत्र अरविंद सिंह मूल निवासी जनपद एटा, हाल निवासी शोभानगर थाना एत्माउद्दौला जनपद आगरा, दीपक चौधरी पुत्र रविंद्र सिंह निवासी राधा नगर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई. इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो महिला की हत्या का राज खुल गया.

एसपी सिटी के मुताबिक गुलफ्शा और अभिषेक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बाद में परिजनों ने गुलफ्सा की शादी ग्वालियर में करा दी थी. इसके बाद अभिषेक ने गुलफ्सा को फोन किया, तो वह ग्वालियर से आगरा आ गई और अभिषेक के साथ रहने लगी. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. अभिषेक को जब उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई तो अभिषेक गर्भ गिरवाने की जिद करने लगा, लेकिन गुलफ्सा बच्चे को जन्म देने की जिद करने लगी.

इसी बात को लेकर अभिषेक ने योजनाबद्ध तरीके से मेला दिखाने और अन्य कमरा तलाशने के बहाने टूण्डला लेकर आया और अपने दोस्त दीपक की मदद से हत्या कर दी. दीपक और अभिषेक दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू और एक मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल में महिला की हत्या का वीडियो और अन्य डाटा है. वीडियो के अनुसार हत्या अभिषेक ने की और दीपक वीडियो बना रहा था.

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या कर ससुर से बोला दामाद, हमने तुम्हारी बेटी को लगा दिया ठिकाने

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या, खेत में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details