देहरादूनः उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से तीन दिवसीय विधानसभा का मॉनसून सत्र आहूत होने जा रहा है. मॉनसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में उपवास में बैठने का निर्णय लिया है. तो उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने 22 अगस्त को विभिन्न मुद्दों को लेकर गैरसैंण विधानसभा घेराव करने का फैसला लिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा सरकार के शासनकाल में गैरसैंण की लगातार उपेक्षा की गई. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के चिन्ह खोजने के लिए गैरसैंण जाऊंगा. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे.
उनका कहना है कि ऋषिकेश से बदरीनाथ और गैरसैंण की तरफ जाते हुए ग्रीष्मकालीन राजधानी के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हुए हैं. 21 अगस्त को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा और उसी दिन में ग्रीष्मकालीन राजधानी के चिन्ह खोजने जाऊंगा.