रामनगर/काशीपुर/बेरीनाग: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति दल तेजी से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार घर घर पहुंचकर लोगों को उनकी प्राथमिकता से अवगत करा रहे हैं. साथ ही वे लोगों से वोट अपील भी कर रहे हैं. निकाय चुनाव के प्रचार में नेता, मंत्री से कैंडिडेट, कार्यकर्ता दिन रात पसीना बहा रहे हैं. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से निकाय चुनाव की ताबड़तोड़ खबरें आ रही हैं.
बेरीनाग में कैबिनेट मंत्री ने संभाला मोर्चा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार बेरीनाग नगर पालिका में बीजेपी कैंडिडेट खीला धानिक के लिए प्रचार प्रसार किया. बना और भट्टीगांव वार्ड आयोजित जनसभा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण व खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बेरीनाग को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा देकर यहां के लोगों की एक पुरानी मांग को पूरा किया है. सशक्त महिला प्रत्याशी खिला को मैदान में उतरकर महिला सशक्तिकरण को गति देने की कोशिश की है. रेखा आर्य ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में महिलाओं के हाथ मजबूत करने के लिए आए दिन नए कदम उठा रही है. उन्होंने 23 जनवरी के चुनाव में बढ़-चढ़कर भाजपा का समर्थन करने की अपील की. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने एक दिवसीय दौरे में वार्डों में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना. इस दौरान रेखा आर्या ने महिलाओं से कुमाऊँनी भाषा में बात की.
काशीपुर नगर निगम एक्शन में भाजपा: काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने क्षेत्र के मतदाताओं को आज एक बार फिर जागरूक किया. उन्होंने कहा इस बार वे किसी के बहकावे में ना आये. उन्होंने कहा 23 जनवरी को पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया. उन्होंने कहा काशीपुर को चमकाने का यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा. दीपक बाली ने वार्ड नंबर 6 हिम्मतपुर में पार्षद प्रत्याशी मुकुल जाटव वार्ड नंबर 5 में शंकर पुरी सूत मिल में आकांक्षा चौहान खड़कपुर देवपुरा बाजार में वार्ड नंबर 15 में संदीप सिंह मोनू के कार्यालय का उद्घाटन कर प्रकाश सिटी देवभूमि वेंकट हॉल क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से शहर के विकास के लिए वोट मांगे.
रामनगर में पत्रकार निर्दलीय ठोक रहे ताल: रामनगर में पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल चुनावी मैदान में हैं. वे एक दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं. तमाम नेताओं से अलग वरिष्ठ पत्रकार हाजी हाजी आसिफ इकबाल जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल ने कहा रामनगर में अध्यक्ष नहीं बल्कि सेवक का चुनाव होना है.
उन्होंने कहा रामनगर की बहुत बड़ी समस्याएं हैं. उसको लेकर के पिछले 25 वर्षों से झूठे वादे और दावे किए जा रहे हैं. उन समस्याओं को पूरा नहीं किया गया. जिसमें मालिकाना हक के लिए आज भी लोग परेशान हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा निर्दलीय नहीं बल्कि एक सेवक चुनना है. पार्टियों का इस वक्त कोई रोल नहीं है.