श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पहली बार एमडी और एमएस कोर्स की प्रथम बैच (प्रवेशित वर्ष 2021) विश्वविद्यालय परीक्षाएं आज (शनिवार) से शुरू हो गई हैं. एमडी और एमएस चिकित्सकों की परीक्षाएं शुरू कराने से पूर्व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने सभी परीक्षार्थियों के माथे पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इस पीजी परीक्षा में विभिन्न विषयों के नौ एमडी और एमएस रेजिडेंट्स चिकित्सक परीक्षाएं दे रहे हैं.
एमडी और एमएस कोर्स की प्रथम बैच की परीक्षाएं शुरू: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज की पीजी (एमडी/ एमएस) चिकित्सकों की प्रथम विश्वविद्यालयी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इसमें पैथालॉजी विभाग से एमडी के चार (04) चिकित्सक, एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन के दो (02), कम्यूनिटी मेडिसिन एमडी के एक (01) और एमएस ऑप्थल्मोलॉजी के दो (02) चिकित्सक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
प्रदेश को विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे: डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने पर शुभकामनां दी गईं हैं. उक्त विभागों में एमडी और एमएस की सीटें मिलने के बाद विभाग और संस्थान में चिकित्सकीय सेवाओं में गुणात्मक सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि साथ ही एमडी और एमएस का कोर्स पूरा करने के बाद प्रदेश को विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-