नालंदा: बिहार के राजगीर में आयोजित एशियाई हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने मैच को लेकर अपडेट जारी किया है. महिला एशियाईचैंपियनशिपट्रॉफी राजगीर 2024 में सुबह होने वाले सभी मैचों के समय को बदल दिया गया है. खासकर जब फ्लड लाइटें जल रही हो तब कीट संक्रमण के कारण होने वाली संभावित बाधाओं को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. बदले शेड्यूल के अनुसार हर रोज का पहला मैच दोपहर 12:15 बजे IST से शुरू होगा.
क्या है दूसरे मैच का शेड्यूल: वहीं दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे IST से और अंतिम मैच शाम 4:45 बजे IST से शुरू होगा. पहले मैच को शाम के लिए निर्धारित किया गया था, जिसका शेड्यूल दोपहर 03:00 बजे IST से, दूसरा मैच शाम 05:15 बजे IST से और अंतिम मैच शाम 7:30 बजे IST से शुरू होना था. यह निर्णय आयोजन समिति से चर्चा करने के बाद लिया गया. जिसने संबंधित टीमों से फीडबैक लिया और फ्लडलाइट्स के तहत लगातार ट्रेनिंग सेशनों का अवलोकन किया.
व्यापक पर्यावरण प्रबंधन उपायों का हो रहा इस्तेमाल: बता दें कि अवलोकन में बड़ी मात्रा में कीटों का प्रकोप देखा गया. स्टेडियम धान के खेतों से घिरा हुआ है. जिसमें इस मौसम में बड़ी संख्या में कीड़े पनपते हैं. बिहार राज्य सरकार ने आयोजन स्थल पर व्यापक पर्यावरण प्रबंधन उपायों को सक्रिय रूप से लागू किया है. जिसमें उन्नत ड्रोन संचालन, गहन धूमन प्रोटोकॉल और इष्टतम खेल की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक उपचार शामिल हैं.