पटना: लोकसभी चुनाव में अब 100 से भी कम दिन बच गए है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जनता से लगातार वोट करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पटना के धनरूआ में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नई पहल की गई है. जहां महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर वोटरों से मतदान करने की अपील की है.
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक: मिली जानकारी के अनुसार, धनरूआ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर गांव के लोगों को वोट करने के प्रति जागरुक कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं ना केवल जागरुक कर रही हैं, बल्कि उन्हें संकल्प भी दिला रही हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
जिला प्रशासन चला रही कार्यक्रम:दरअसल, देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में बिहार के गांवों में भी वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जहां मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
धनरूआ सीडीपीओ ने की अपील: इस बीच धनरूआ सीडीपीओ द्वारा भी आंगनबाड़ी सेविका-सेविकाओं के माध्यम से हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही एक मजबूत सरकार बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.