केशवरायपाटन (बूंदी). बूंदी के लाखेरी उपखंड क्षेत्र के उतराना गांव में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बूंदी रोड पर जाम लगा दिया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बिजली की समस्या पिछले 7 महीने से बनी हुई है और समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को भी तीन बार शिकायत दर्ज करवा दी गई है. इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. बिजली नहीं आने के कारण छोटे बच्चे रात भर परेशान रहते हैं, जिसको लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और लाखेरी- बूंदी रोड पर जाम लगा दिया.
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद जाम को हटवाया और मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुला कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि उतराना इलाके में पिछले 7 माह से 24 में से महज 5-6 घंटे ही बिजली मिल रही है. शिकायत के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है.