सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20I मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 11 रनों से हराया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. अफ्रीका पर इस शानदार जीत के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मेन इन ब्लू ने वैसा ही क्रिकेट खेला, जैसा वे खेलना चाहते थे.
तिलक के शतक के पीछे सूर्या का हाथ
भारतीय कप्तान इस मैच में विफल रहे और 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर एंडिले सिमेलाने का शिकार बने. लेकिन मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस बलिदान का खुलासा किया, जिसके कारण युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का मेडन शतक जड़ा, और ऐसा करने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
A maiden century for Tilak Varma in international cricket 💯🤩#SAvIND 📝: https://t.co/pBANDkwZJg pic.twitter.com/Axy3un9cPH
— ICC (@ICC) November 13, 2024
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद मैच प्रेजेंटेशन के बाद कहा, 'बहुत खुश हूं. हमने टीम मीटिंग में जो बात की थी, हमने वैसा ही क्रिकेट खेला जैसा हम खेलना चाहते थे. (युवा खिलाड़ी किस तरह से निडर होने का संदेश लेते हैं) यही हम उन्हें करने के लिए कह रहे हैं- जैसा कि वे नेट्स में, अपनी फ्रेंचाइजी और अपने राज्यों के लिए कर रहे हैं. भले ही वे कुछ पारियों में चूक जाएं, लेकिन वे अपने इरादे और अपने खेल का समर्थन करते हैं'.
तिलक ने सूर्या से जताई अपनी दिली इच्छा
सूर्या ने आगे कहा, 'तिलक वर्मा के बारे में मैं क्या कह सकता हूं. वह मेरे पास (ग्केबरहा में) आया, मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. मैंने उससे कहा कि आज उसका दिन है और उसे इसका आनंद लेना चाहिए. मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम है और उसके लिए बहुत खुश हूं. वह निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा (मुस्कुराते हुए). उसने इसके लिए कहा, उसने इसे पूरा किया. अपने परिवार के लिए बहुत खुश हूं'.
Surya said " tilak came to my room at gqeberha & asked if he could bat at no. 3, i said go out there and express yourself. he asked for it & he delivered. very happy for him and his family"
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2024
tilak said "all credit goes to captain surya, he has given me the opportunity". pic.twitter.com/XtZ69Lw1LO
तिलक के लिए सूर्या ने किया तीसरे नंबर का बलिदान
जानकारी के लिए बता दें कि, सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20I में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने नियमित तीसरे स्थान पर मैदान पर उतरने की बजाय तिलक वर्मा को इस नंबर पर भेजा था. सूर्या खुद चौथे नंबर पर उतरे, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं, दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक वर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजा गया.
For his match-winning Maiden T20I Century, Tilak Varma is adjudged the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
Scorecard - https://t.co/JBwOUChxmG#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/kvVhaYwOG7
कैसा रहा तीसरे टी20I मैच का हाल ?
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (56 गेंदों पर नाबाद 107 रन, 8 चौके और 7 छक्के) और अभिषेक शर्मा (25 गेंदों पर 50 रन, 3 चौके और 5 छक्के) की शानदार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका में सबसे छोटे फॉर्मेट का अपना सबसे बड़ा (219/6) का स्कोर बनाया.
A batting blitz from Tilak Varma and calm with the ball late helps India to a 2-1 T20I series lead in South Africa 👏#SAvIND 📝 https://t.co/KLYhwN5ljl pic.twitter.com/CPrZQ9cY3j
— ICC (@ICC) November 13, 2024
220 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, हेनरिक क्लासेन (22 गेंदों पर 41 रन, 1 चौका और 4 छक्के) और मार्को जेनसन (17 गेंदों पर 54 रन, 4 चौके और 5 छक्के) ने धमाकेदार पारी खेली और अफ्रीका की टीम को खेल में बनाए रखा. लेकिन, आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने अंत में जीत दर्ज की.
अर्शदीप सिंह ने नई गेंद और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जिसकी मदद से वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
Most wickets for India in men's T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2024
Yuzvendra Chahal - 96 wickets.
Arshdeep Singh - 91 wickets*.
Bhuvneshwar Kumar - 90 wickets.
- ARSHDEEP MADE HIS DEBUT IN 2022...!!! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/L7Wyk3NWuu