जयपुर: एसडीएम अमित चौधरी से हाथापाई के मामले में अब प्रदेश भर में RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर जा रहे हैं. गुरुवार एसोसिएशन की कोर बैटक की. उसके साथ पेन डाउन हड़ताल शुरू हो गई है. उधर, RAS के साथ अब IAS एसोसिएशन सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी मांग का समर्थन किया है. एसोसिएशन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है.
एसोसिएशन ने घटना के 12 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी थी. अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, ऐसे में आज सभी आरएएस ऑफिस तो पहुंचेंगे, लेकिन कलम नहीं चलाएंगे. उधर इस घटना के बाद से टोंक में बने तनावपूर्ण हालातों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पैनी नजर है. सीएम ने उच्च अधिकारियों से बात करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
मांग पूरी नहीं तो पेन डाउन हड़ताल : एसोसिएशन की महासचिव नीतू राजेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. चुनाव में निष्पक्षता के साथ काम कर रहे एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सबने देखा. एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी. 12 घंटे का अल्टीमेटम था, लेकिन अब तो जो जानकारी मिली है, उससे यह साफ है कि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
ऐसे में अब पूर्व में निर्धारित घोषणा के अनुसार गुरुवार को कोई भी आरएएस कल नहीं चलाएगा. राजेश्वर ने कहा कि सुबह 10 बजे सचिवालय में एसोसिएशन की कोर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, लेकिन यह तय है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती जब तक पेन डाउन हड़ताल रहेगी. नीतू राजेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद आरएएस अधिकारियों में रोष है. अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस तरह से ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ मारपीट करते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाें सामने आई हैं. आरएएस अफसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी का यह बड़ा सवाल है.
IAS एसोसिएशन भी समर्थन में : उधर SDM के साथ हुई मारपीट मामले में RAS के साथ अब IAS एसोसिएशन, तहसीलदार संघ, पटवार संघ, सचिवालय कर्मचारी संघ, सचिवालय अधिकारी संघ सहित अन्य संगठनों ने भी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग का समर्थन किया है. आरोप है कि देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई. दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया गया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है. इस बात पर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी से हॉट टॉक हो गई. इस पर तैश में आए मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.
पढ़ें : SDM थप्पड़ कांड : समरावता में बवाल, पुलिस और नरेश मीणा समर्थकों के बीच लाठी-भाटा जंग, कई घायल
देवली-उनियारा में तनाव : उधर, इस घटना के बाद से टोंक जिले में तनाव के हालात बने हुए हैं. कई जगह आगजनी की घटना भी सामने आई है. लगातार बढ़ रहे तनाव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नजर बनाए हुए हैं. सीएम भजनलाल ने बुधवार देर रात अधिकारियों से घटना पर अपडेट लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उधर सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान कर्त्तव्यारूद उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, आर.ए.एस के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक तंन्त्र के लिए खेदजनक एवं निंदनीय है. यह घटना न केवल राजकार्य के बाधा की श्रेणी में आती है, बल्कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है.
इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं एवं कृत्य चुनावी प्रक्रिया में कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के मनोबल को क्षीण करती हैं. ऐसे में राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ घटना की घोर निन्दा करता है, साथ ही राज्य सरकार और भारतीय चुनाव आयोग से अपील करता है कि उक्त आपराधिक कृत्य के लिए संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ अभियोग कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में राज्य अधिकारी एवं कर्मचारी निर्भीक होकर राजकीय कर्त्तव्यों का निर्वहन कर सकें.