जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एम्बुलेंस में आग लगने की घटना सामने आई. इस हादसे में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल-बाल बच गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
यह घटना दादा वाडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर उस समय हुई जब एक परिवार गर्भवती महिला को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल पहुंचा रहा था. एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई.
एम्बुलेंस में आग लगने का अहसास होते ही ड्राइवर एम्बुलेंस से नीचे कूद गया. गर्भवती महिला और उसके परिवार को भी तुरंत बाहर निकाल लिया गया. फिर कुछ ही मिनटों बाद ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गई.
एंबुलेंस में आग की लपटों को देखा गया. इससे कई फीट ऊंची चिंगारी निकली. कुछ ही देर में एम्बुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुई.