ETV Bharat / state

भरतपुर के डॉक्टर ने आगरा के होटल में की आत्महत्या, पत्नी को कॉल कर बोला- मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं

भरतपुर के डॉक्टर ने आगरा के एक होटल में खुदकुशी कर ली. सुसाइड से पहले डॉक्टर ने अपनी पत्नी को कॉल किया था.

डॉक्टर ने की आत्महत्या
डॉक्टर ने की आत्महत्या (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

भरतपुर : शहर के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर राजकुमार चौधरी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होटल में आत्महत्या कर ली. मौत से पहले डॉक्टर ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं बस 2 मिनट का मेहमान हूं और कॉल काट दिया. इसके बाद कॉल नहीं उठाया तो परिजनों ने मोबाइल लोकेशन से डॉक्टर का पता किया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने डॉक्टर का भरतपुर लाकर देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया.

'मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं...' : आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर के ताज व्यू तिराहा स्थित एक होटल में मंगलवार को भरतपुर के जसवंत नगर निवासी डॉ. राजकुमार चौधरी (58) ने आत्महत्या कर ली. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार चौधरी ने मंगलवार शाम 4 बजे होटल में कमरा लिया. शाम 6.30 बजे पत्नी को कॉल किया और कहा कि मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं. इसके बाद कॉल काट दिया.

पढ़ें. अजमेर में किराना कारोबारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर के कॉल नहीं उठाने पर पत्नी और परिजनों ने डॉक्टर की तलाश की. मोबाइल लोकेशन और फोटो की मदद से डॉक्टर की लोकेशन ताजगंज थाना क्षेत्र के एक होटल में मिली. परिजनों ने होटल में कॉल किया. कर्मचारी रूम में गया तो वहां डॉक्टर राजकुमार बेड पर बेहोश पड़ा था. सूचना पर होटल पहुंची पुलिस, डॉक्टर को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी से कहासुनी हुई थी : परिजनों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर राजकुमार चौधरी और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. बुधवार देर शाम को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार देर शाम को डॉक्टर का भरतपुर में अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि होटल के कमरे से डॉक्टर राजकुमार चौधरी का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. डॉ. राजकुमार चौधरी पूर्व में आरबीएम अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत थे. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद डॉक्टर राजकुमार चौधरी अपनी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा के साथ मिलकर शहर के जसवंत नगर में एसआर हॉस्पिटल चला रहे थे.

भरतपुर : शहर के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर राजकुमार चौधरी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होटल में आत्महत्या कर ली. मौत से पहले डॉक्टर ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं बस 2 मिनट का मेहमान हूं और कॉल काट दिया. इसके बाद कॉल नहीं उठाया तो परिजनों ने मोबाइल लोकेशन से डॉक्टर का पता किया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने डॉक्टर का भरतपुर लाकर देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया.

'मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं...' : आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर के ताज व्यू तिराहा स्थित एक होटल में मंगलवार को भरतपुर के जसवंत नगर निवासी डॉ. राजकुमार चौधरी (58) ने आत्महत्या कर ली. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार चौधरी ने मंगलवार शाम 4 बजे होटल में कमरा लिया. शाम 6.30 बजे पत्नी को कॉल किया और कहा कि मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं. इसके बाद कॉल काट दिया.

पढ़ें. अजमेर में किराना कारोबारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर के कॉल नहीं उठाने पर पत्नी और परिजनों ने डॉक्टर की तलाश की. मोबाइल लोकेशन और फोटो की मदद से डॉक्टर की लोकेशन ताजगंज थाना क्षेत्र के एक होटल में मिली. परिजनों ने होटल में कॉल किया. कर्मचारी रूम में गया तो वहां डॉक्टर राजकुमार बेड पर बेहोश पड़ा था. सूचना पर होटल पहुंची पुलिस, डॉक्टर को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी से कहासुनी हुई थी : परिजनों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर राजकुमार चौधरी और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. बुधवार देर शाम को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार देर शाम को डॉक्टर का भरतपुर में अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि होटल के कमरे से डॉक्टर राजकुमार चौधरी का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. डॉ. राजकुमार चौधरी पूर्व में आरबीएम अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत थे. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद डॉक्टर राजकुमार चौधरी अपनी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा के साथ मिलकर शहर के जसवंत नगर में एसआर हॉस्पिटल चला रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.