नीमकाथाना : कोतवाली थाना इलाके में शादी में फेरों के बाद दूल्हे ने दहेज की डिमांड की तो दुल्हन ने साथ जाने से मना कर दिया. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दुल्हे सहित 5 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. बता दें कि दूल्हा आईटीबीपी में सिपाही है.
दुल्हन और अन्य महिलाओं से अभद्रता का आरोप : सीआई हरिनारायण मीणा ने बताया कि दुल्हन पक्ष की शिकायत पर दूल्हा, उसके पिता सहित 5 लोगों को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया. दुल्हन ने पुलिस को दहेज की डिमांड करने को लेकर शिकायत दी है. जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को युवती का विवाह युवक के साथ हुआ था. शादी की सभी रस्में पूरी हो गई थीं और परिवार के लोग विदाई की तैयारी कर रहे थे. इतने में दूल्हे ने दहेज की डिमांड कर दी. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज देने से मना कर दिया. आरोप है कि उसने दुल्हन और अन्य महिलाओं से अभद्रता की.
पढ़ें. Rajasthan: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि उसके पिता नहीं हैं. लड़की अभी बीएड कर रही है. उसके दो भाई हैं और दोनों मजदूरी कर घर चलाते हैं. शादी से पहले लड़के वालों को तिलक में पांच लाख रुपए नकद दिए थे, लेकिन विदाई के समय उसने फिर से 5 लाख रुपए कैश और बाइक की डिमांड की.
वहीं, दूल्हे का कहना है कि फेरों के बाद जूते छिपाने के रस्म को लेकर विवाद हो गया था. कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. यहां दुल्हन ने आरोप लगाया कि फेरों के समय भी दूल्हे ने बदतमीजी की. पुलिस ने दूल्हे समेत 5 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई है.