नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केएम रेजिडेन्सी सोसाइटी में एक महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला के पास से एक 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने पति पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने सुसाइड नोट में विस्तार से अपने पति द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है और अपनी मौत के लिए पति को जिम्मेवार बताया है. महिला के परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंप दी है. इसमें उन्होंने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला के सुसाइड नोट और परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है.