दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई आपबीती - Ghaziabad woman suicide case - GHAZIABAD WOMAN SUICIDE CASE

Ghaziabad woman suicide case: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में एक महिला के सुसाइड का मामला सामने आया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की है. महिला ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पति को जिम्मेदार ठहराया है.

पति से परेशान महिला ने 11 फ्लोर से लगाई छलांग
पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 8:30 PM IST

पति से परेशान महिला ने 11 फ्लोर से लगाई छलांग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केएम रेजिडेन्सी सोसाइटी में एक महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के पास से एक 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने पति पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने सुसाइड नोट में विस्तार से अपने पति द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है और अपनी मौत के लिए पति को जिम्मेवार बताया है. महिला के परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंप दी है. इसमें उन्होंने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला के सुसाइड नोट और परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें :अटल सेतु से महिला कर रही थी सुसाइड की कोशिश, कैब ड्राइवर ने पीछे से पकड़े बाल फिर

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके. इस घटना ने सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :ED अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने क्यों लगाया मौत को गले?, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details