नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के छिजारसी गांव में विवाहित महिला की हत्या के मामले का कोतवाली 63 पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के प्रेमी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. महिला का प्रेमी उस पर पति और बच्चे छोड़कर, उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात महिला के चार वर्षीय बेटे के सामने दी गई, जिसने काउंसलिंग के समय पुलिस को बताया कि उसकी मां के साथ क्या हुआ था.
आरोपी को पुलिस ने गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. महिला पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने को राजी नहीं थी. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 11 तारीख को आरोपी महिला के पति के जाने के बाद उसके घर गया था. वहां उसने बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहा, जिससे इनकार करने पर दोनों के बीच मारपीट हुई.
इसी दौरान आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. घटना के समय महिला का बेटा सो रहा था, लेकिन वह शोर से जाग गया और वारदात को होते हुए देख लिया. उसने रोते हुए पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से गिरफ्तार करने में सफल रही. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.