मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौली की घटना है. वार्ड नंबर 9 में में रहने वाली कुंती अगरिया सोमवार शाम को अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान शाम करीब 7 बजे दो युवक महिला के घर पहुंचे. पीने के पानी मांगा. महिला जैसे ही पानी लेकर आ रही थी उसी दौरान दो युवकों में से एक ने महिला पर गोली चला दी और भाग गए.
पसली की हड्डी में फंसी गोली:कुछ देर बाद महिला की बेटी घर पहुंची. घर को अस्त व्यस्त देखा और मां को आवाज लगाई. मां अंदर के कमरे में थी, उसने बेटी को बताया कि उसे अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. बेटी ने आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ली महिला के सीने में दाएं हिस्से में लगी. गोली दूर से मारी गई थी इसलिए गोली पसली की हड्डी में फंस गई और नहीं फटी. खून ज्यादा बहने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
मैं पानी के लिए घर के भीतर गई तब तक मुझे कोई खतरा नहीं लगा. जब मैं पानी लेकर घूमी तभी युवक ने मुझे गोली मार दी. मैं ये नहीं देख पाई की गोली मारने वाले गाड़ी से भागे या फिर पैदल. मेरे हसबेंड की मौत तीन साल पहले हो चुकी है. मैं रोज अपने काम पर भी जाती हूं. किसी से भी मेरा कोई विवाद नहीं है. गोली मारने वाले जो लोग आए थे वो घर के बाहर से अम्मा अम्मा चिल्ला रहे थे. कोई पानी मांगने आएगा तो कोई ये थोड़े सोचेगा कि उसे मारने आया है. - कुंती अगरिया, पीड़ित महिला