सरगुजा: तमाम सियासी कवायदों के बाद किसी तरह सरगुजा से शुरू हुई हवाई सेवा फिलहाल बंद है. 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दरिमा से ही यह घोषणा की थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा. पीएम मोदी भी अपने भाषणों में ये कहते रहे हैं कि उड़ान योजना की स्कीम से हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा करेगा. लेकिन सरगुजा में आम हवाई यात्रा आम आदमी के पहुंच से दूर होता जा रहा है. वर्तमान में यहां से हवाई उड़ाने फिलहाल बंद हैं.
दरिमा से हवाई उड़ानों पर लगा विराम: अंबिकापुर से हवाई सेवा की शुरुआत सियासी दलों के लिए श्रेय का हमेशा से मुद्दा रहा है. कभी कांग्रेस ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की तो कभी बीजेपी ने इसे अपनी उपलब्धि गिनाई. इन तमाम दावों के बीच 19 दिसम्बर 2024 को पहली बार यहां हवाई सेवा शुरू की गई, पर पिछले चार दिनों से हवाई सेवा बंद है. कांग्रेस ने इसे चुनाव जीतने का हथकंडा बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि निकाय चुनाव में फायदे के लिए ये हथकंडा अपनाया अब नतीजे आ गए तो सेवा बंद हो गई है.
क्यों बंद हुई हवाई सेवा: हवाई सेवा को आखिर क्यों बंद कर दिया गया ये सवाल सबके मन में है. इसका सही जवाब तो विमानन विभाग या हवाई सेवा ऑपरेट करने वाली कंपनी ही दे सकती है. एक सामान्य सा जवाब ये भी हो सकता है कि महंगा किराया होने से आम आदमी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. शुरुआत में जब सेवा शुरु हुई तो किराया मात्र 999 रुपए रखा गया. फ्लाई बिग की साइट पर भी इतना ही किराया दिखाया गया. पर जब लोग टिकट बुक करने जाते तो किराया कभी 4 हजार तो कभी 6 हजार दिखाता. ऐसे में महंगे सफर से लोगों ने दूरी बना ली. लोगों का कहना है कि इतने पैसे में तो टैक्सी से रायपुर जाया जा सकता है.
फ्लाई बिग कंपनी: निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने इस सेवा का संचालन किया था. सेवा शुरु होने पर शुरुआती किराया 999 रुपये तय किया गया था. यह हवाई सेवा रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के रूट पर संचालित की जा रही थी. शुरुआत में यह सेवा सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन हाल ही में इसके संचालन में दिक्कतें आने लगी. बताया जा रहा है कि सेवा रोके जाने के पीछे सही समय का निर्धारण न होना, रूट की समस्याएं और किराए में बढ़ोतरी मुख्य कारण है.
कंपनी ने जान बूझकर फ्लाईट का समय ऐसा रखा है जिससे लोग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएं. किराया भी इतना ज्यादा है कि आम आदमी सफर नहीं कर सकता है. 999 रुपए कहकर पांच हजार की टिकट देना ठीक नहीं है. ऑनलाइन बुकिंग साइट खुलने में दिक्कत आती है - जेपी श्रीवास्तव, प्रवक्ता कांग्रेस, सरगुजा
बीजेपी विधायक की दलील: भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रबोध मिंज कहते हैं कि विमान संचालन में दिक्कतें तो आ रही हैं. व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही 72 सीटों वाली विमान सेवा की शुरुआत हो ऐसी कोशिश है. विधायक ने कहा कि हवाई सेवा नियमित होगी ऐसी उम्मीद है.