बक्सर:बिहार के बक्सर में अपराधियों ने पति की हत्या की आरोपी पत्नी की गोली मारकर हत्याकर दी. मृतक की पहचान ममता देवी के रूप में हुई है. महिला एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आई थी. आशंका जताई जा रही है कि किसी पारिवारिक सदस्य ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अतर्गत पांडेयपुर गांव का है. वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पति की हत्या की आरोपी थी महिला:मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी ममता देवी पति की हत्या के आरोप में होली के समय ही जेल से छूटकर बाहर आने के बाद ससुराल में ही रहती थी.उसके सीने में गोली मारी गई है. ग्रामीणों सूत्रों की मानें तो बदले की भावना से परिवार के ही किसी सदस्य ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
क्या बोले एसपी?:सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हत्या का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह अपने पति के मर्डर के आरोप में जेल में थी. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी.