अलवर.जिले के रामगढ़ थाना में एक महिला ने दुष्कर्म करने और जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच थाना प्रभारी राजपाल सिंह को सौंपी गई है.
रामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसका पति ठेकेदारी करता है, जिसके कारण अक्सर बाहर रहता है. रिपोर्ट में बताया कि एक दिन कपड़े की सिलाई कराने जाते समय पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उसे बाइक से घर छोड़ने के बहाने से बिठा लिया. साथ ही उसे होटल लेकर गया और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में अश्लील फोटो खींच लिए.
पढ़ेंः बूंदी में अगवा कर नाबालिग ममेरी बहन से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके घर आकर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि लोकलाज के कारण उसने किसी से इस घटना का जिक्र नहीं किया. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दो-तीन बार फिर दुष्कर्म किया. साथ ही विरोध करने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा. दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को आरोपी के साथ 8 से 10 लोग घर पर आए और मारपीट करने लगे. पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि इस घटना के बारे में उसके पति ने उलाहना दिया तो कई लोग आए और मारपीट करने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच थाना प्रभारी राजपाल सिंह को सौंपी गई है.