उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्याज न देने पर महिला के साथ दुष्कर्म, गोद में बच्ची को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची - Woman raped in Meerut - WOMAN RAPED IN MEERUT

मेरठ निवासी एक महिला को सूदखोर ने ब्याज की रकम न देने पर हवस का शिकार बनाया. गुरुवार को महिला गोद में मासूम बच्ची को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची.

मेरठ में महिला से रेप.
मेरठ में महिला से रेप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 8:16 PM IST

मेरठ :टीपीनगर क्षेत्र निवासी एक महिला को सूदखोर ने ब्याज की रकम न देने पर हवस का शिकार बनाया. गुरुवार को महिला गोद में मासूम बच्ची को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने बताया कि एक युवक से कुछ समय पहले ब्याज पर रुपए लिए थे. वह ब्याज नहीं दे पा रही थी. इस पर आरोपी ने ब्याज के रुपए के बदले जबरन अवैध संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की थी लेकिन उसकी नहीं सुनी गई.

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उस पर ब्याज न देने पर संबंध बनाने का दबाव देता रहा. आरोपी ने उसके साथ लगातार चार महीने तक अवैध संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि जब भी वह आरोपी का विरोध करती तो उसकी मासूम बच्ची को जान से मारने की धमकी दी जाती. इसलिए वह अभी तक चुप रही.

पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले वह हिम्मत करते हुए मामले की शिकायत लेकर टीपीनगर थाना पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की. गुरुवार को पीड़िता अपनी मासूम बच्ची के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने पीड़िता को मामले की जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ और लखनऊ के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा सफर, जानें पूरा शेड्यूल - Vande Bharat Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details