वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सीमेंट कारोबारी के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. दरअसल, वाराणसी के जैतपुरा इलाके के रहने वाले सतीश जयसवाल सीमेंट का कारोबार करते हैं. बताया जा रहा है कि उनके पास सीमेंट कंपनी की एजेंसी है. उनका बेटा अमन जयसवाल (उम्र लगभग 25 वर्ष) है. वह बीते 7 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चला गया था. परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो परिजनों को उसके अपहरण का संदेह हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं सुबह अमन के पिता सतीश जयसवाल के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. इसमें 30 लाख रुपये की डिमांड की गई. वहीं कॉल करने वाले ने कहा कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. बेटा अमन उनके कब्जे में है. इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 8 जनवरी को पिता की लिखित सूचना के आधार पर मामले की गंभीरता को समझते हुए मुकदमा दर्ज किया और बेटे की तलाश में जुट गई.
इसे भी पढ़ें - लोन के पैसे हथियाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, घरवालों से ही मांगी फिरौती - FAKE KIDNAPPING IN BASTI
पुलिस ने काफी प्रयास और 50 से ऊपर सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए लड़के के मूमेंट को ट्रेस किया. सर्विलांस की मदद से लोकेशन को ट्रेस करते हुए बेटे को 24 घण्टे के अंदर गुरुग्राम हरियाणा से बरामद कर लिया. पुलिस ने जब लड़के को उसके दोस्त के घर से बरामद किया तो इस अपहरण की पूरी गुत्थी सुलझ गई. अमन ने ही खुद एक अंजान नंबर से पिता को मैसेज कर 30 लाख की डिमांड की थी. कॉल करते हुए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची. अमन को शेयर मार्केट में काफी नुकसान हुआ था. कुछ लोगों के बकाया रुपये लौटाने के लिए उसने यह पूरी साजिश रची थी.
एडीसीपी काशी जोन सवरणन टी. ने बताया कि 8 जनवरी 2025 को जैतपुरा थाना क्षेत्र निवासी सतीश जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे अमन जायसवाल का अपहरण हो गया है. वहीं उनके पास एक फोन भी आया, जिसमें बेटे के बदले 30 लाख रुपये देने की बात कही गई. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. वहीं 24 घण्टे के अंदर अमन जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं पूरे मामले की तफ्तीश के बाद यह जानकारी हुई कि इस पूरे मामले में अपहरण की कोई घटना नहीं थी. अमन ने शेयर मार्केट में पैसा लगाया था. उसे काफी लॉस हो गया था. कुछ लोगों के पैसे भी बकाया हो गए थे. इस वजह से वह परेशान होकर बाहर चला गया था.
यह भी पढ़ें - नानी के घर में 2 किलो सोना छिपाकर मचाया लूट का शोर; व्यापारी के नौकर को पुलिस ने किया बेनकाब - LUCKNOW GOLD LOOT