उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ बंदीगृह में महिला ने खुद को लगाई आग, 60 फीसदी झुलसी, हायर सेंटर रेफर - Woman sets fire in Pithoragarh jail

Woman sets fire Pithoragarh jail, Female prisoner set fire पिथौरागढ़ बंदीगृह में एक महिला ने खुद को आग लगा ली. जिससे महिला 60 फीसदी झुलस गई. आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Etv Bharat
पिथौरागढ़ बंदीगृह में महिला ने खुद को लगाई आग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 10:04 PM IST

पिथौरागढ़: अपने पति की हत्या के आरोप में जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ स्थित बन्दीगृह में बन्द एक महिला ने बुधवार दोपहर को खुद को आग लगा ली. घटना से जेल कर्मियों में अफरातफरी मच गई. किसी तरह आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसी महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के नीमा धामी (उम्र 33 वर्ष) पत्नी स्व. कुन्दन सिंह निवासी धामीगांव, नाचनी की हत्या के जुर्म में पिछले दो साल से कोतवाली पिथौरागढ़ के पास स्थित जेल में बंद थी. उसके खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा थाना डीडीहाट में आईपीसी की धारा 302, 201 में दर्ज है. यह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है.बताया गया कि बुधवार दोपहर को नीमा धामी ने जेल के अंदर ही खुद को आग लगा ली. अफरातफरी में जेल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने बताया महिला लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गयी है. उससे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है.
घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से घिरी जेल में बंद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की तो उसके लिए माचिस या अन्य तरह की सामग्री कैसे जुटा ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली ने कहा प्राथमिक जांच के अनुसार महिला ने उसके पास उपलब्ध कंबल आदि को जलाकर खुद ही अपने को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा मामले की जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी.

पढे़ं-उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, नियमावली बनते ही लागू करने वाला पहला राज्य होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details