ETV Bharat / state

रुद्रपुर नगर निगम शपथ ग्रहण: BJP के विकास शर्मा ने ली मेयर पद की शपथ, कांग्रेसी पार्षदों ने बनाई दूरी - UTTRAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

रुद्रपुर के नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, जुलूस निकाल कर पहुंचे नगर निगम कार्यालय, कांग्रेसी पार्षद नहीं आए

Oath taking ceremony of Mayor and Councillors in Rudrapur
रुद्रपुर में मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 4:12 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने तमाम पार्षदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. खास बात ये रही कि कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाई. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित रहीं.

40 में से 26 पार्षदों ने ली शपथ: बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर के अलावा 40 पार्षद पद हैं. जिसमें 23 बीजेपी से हैं तो 3 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि, 14 पार्षद कांग्रेस के हैं. आज रुद्रपुर नगर निगम में तीसरे महापौर यानी मेयर के रूप विकास शर्मा ने पद की शपथ ली. गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 26 पार्षदों को शपथ दिलाई गई. जिसमें 3 निर्दलीय पार्षद भी शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के पार्षद ने शपथ कार्यक्रम से नदारद रहे.

मेयर विकास शर्मा और पार्षदों ने ली शपथ (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं. इसके अलावा मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संत भी नजर आए. उधम सिंह नगर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान मेयर विकास शर्मा ने जनता को संबोधित किया और शहर की चौमुखी विकास करने की बात कही.

चौमुखी विकास करने की कही बात: नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने कहा कि वो अपने कार्यकाल में शहर में चौमुखी विकास कराएंगे. चुनाव में जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. वो जनता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. जिसके बाद गांधी मैदान से जुलूस निकालते हुए मेयर और पार्षद नगर निगम रुद्रपुर पहुंचे. जहां वे मेयर की कुर्सी पर विराजमान हुए.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने तमाम पार्षदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. खास बात ये रही कि कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाई. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित रहीं.

40 में से 26 पार्षदों ने ली शपथ: बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर के अलावा 40 पार्षद पद हैं. जिसमें 23 बीजेपी से हैं तो 3 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि, 14 पार्षद कांग्रेस के हैं. आज रुद्रपुर नगर निगम में तीसरे महापौर यानी मेयर के रूप विकास शर्मा ने पद की शपथ ली. गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 26 पार्षदों को शपथ दिलाई गई. जिसमें 3 निर्दलीय पार्षद भी शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के पार्षद ने शपथ कार्यक्रम से नदारद रहे.

मेयर विकास शर्मा और पार्षदों ने ली शपथ (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं. इसके अलावा मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संत भी नजर आए. उधम सिंह नगर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान मेयर विकास शर्मा ने जनता को संबोधित किया और शहर की चौमुखी विकास करने की बात कही.

चौमुखी विकास करने की कही बात: नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने कहा कि वो अपने कार्यकाल में शहर में चौमुखी विकास कराएंगे. चुनाव में जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. वो जनता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. जिसके बाद गांधी मैदान से जुलूस निकालते हुए मेयर और पार्षद नगर निगम रुद्रपुर पहुंचे. जहां वे मेयर की कुर्सी पर विराजमान हुए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2025, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.