नूंह:हरियाणा के नूंह में दहेज के लिए एक और बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया है. मेवात में गोधोला गांव की रहने वाली 20 साल की बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है. मामले में पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृत युवती के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शहनाज की शादी करीब दो साल पहले पैमा खेड़ा गांव में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय दी गई दहेज से खुश नहीं थे.
ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप: ससुराल पक्ष के लोग युवती को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बाइक और कुछ कैश की डिमांड कर रहे थे. लड़की को बार-बार मारा-पीटा जा रहा था. लड़की ने काफी दिन बर्दाश्त किया और उनके जुल्म सहन करती रही. जब ससुराल पक्ष की हैवानियत हद से गुजर गई तो लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि उसे पैसों की डिमांड की जा रही है. जिसके चलते ससुराल वाले रोज उसके साथ मारपीट करते हैं.