नालंदा: बिहार के नालंदा में अधेड़ महिला (55 वर्ष) का शव सरसों के खेत में बरामद हुआ है. खून से सना शव होने से इलाके में सनसनी फैल गई. अंदेशा जताया जा रहा है कि जब महिला खेत में काम कर रही होगी तभी उसपर धारदार हथियार से हमला किया गया होगा. फिलहाल दीपनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर चुकी है.
नालंदा में महिला की हत्या: लोगों ने बताया है कि महिला विधवा थी और उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. शव को सरसों के पत्ते से ढंका गया था. जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर के लोग उसे ढंढने निकले. उसका शव पत्तों से झाड़ी में ढंका हुआ पाया गया. खून से सराबोर शव देखकर सनसनी फैल गई. लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.