हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला की मौत पर सस्पेंस! पति बोला- नमाज पढ़ते वक्त गिरी, बहन ने कहा- बहू का अफेयर नहीं था पसंद

Woman murdered in Karnal: करनाल में महिला की मौत का मामला सामने आया है. मौत की गुत्थी पुलिस के बड़ी पहेली बन चुकी है.

Woman murdered in Karnal
Woman murdered in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2024, 2:19 PM IST

करनाल: ऊंचा गांव में 50 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है. सीनों नाम की महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक महिला के परिजनों का दावा है कि उसकी मौत की सूचना ससुराल पक्ष की तरफ से उन्हें नहीं दी गई. पड़ोसियों ने फोन करके मायके वालों को महिला की मौत की सूचना दी. महिला के परिजनों के मुताबिक जब वो ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी की मृत अवस्था में थी.

महिला के परिजनों के मुताबिक उसके गले पर रस्सी का निशान था. चेहरे पर चोट के निशान भी थे. महिला के परिजनों ने मुताबिक पहले भी कई बार उसके साथ ससुराल में मारपीट हुई है. जिसके चलते करीब एक साल पहले महिला के परिजनों ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था. महिला के बेटे की बहू पर हत्या का आरोप लगा है. महिला के परिजनों के मुताबिक उसकी बहू पहले भी कई बार महिला के साथ मारपीट कर चुकी है.

महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी बहू के पड़ोस में रहने वाले युवक से नाजायज संबंध थे. इस बारे में महिला को पता चल गया था. जिसके बाद वो अपनी बहू को टोकती रहती थी. इस बात को लेकर अक्सर दोनों सास बहू में लड़ाई होती थी. इसी से परेशान होकर बहू ने सास की हत्या कर दी.

मधुबन थाना जांच अधिकारी गौरव ने बताया कि पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. महिला के पति ने कहा कि वो नमाज पढ़ते हुए अचानक गिर गई थी. इसके बाद उसकी मौत हुई है, लेकिन महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 25 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट व हत्या का आरोपी, पुलिस ने ऐसे पाई कामयाबी

ये भी पढ़ें- दोस्त बना दुश्मन: करनाल में शराब पार्टी में छोटी से बात पर हुआ झगड़ा, दोस्त ने चाकू घोंपकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details