ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस की कार्रवाई, साइबर फ्रॉड के 6 आरोपी गिरफ्तार, 11.80 लाख नकद और 23 चेक बुक बरामद - CYBER FRAUD IN ROHTAK

रोहतक पुलिस ने मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले एक गरोह का भांडाफोड़ किया है.

CYBER FRAUD IN ROHTAK
रोहतक पुलिस के गिरफ्त में साइबर फ्रॉड के आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 6:32 PM IST

रोहतक: साइबर क्राइम थाना रोहतक की पुलिस टीम ने कम इन्वेस्टमेंट में मोटी कमाई के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. मामले में पुलिस ने गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 लाख 80 हजार रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों की 23 चेक बुक, 19 एटीएम कार्ड और आठ मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. गिरोह के सदस्य समय-समय पर लोकेशन बदलकर अपराध की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.

2.48 लाख ठगी के मामले में की गई कार्रवाई: साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को उनके थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 2 लाख 48 हजार रुपए पीड़ित से ठगा गया था. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. उस जांच के बाद गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी और सोनीपत जिले के रहने वाले हैं.

गुरुग्राम से गिरफ्तार आरोपियों के साथ रोहतक साइबर क्राइम थाना टीम (Etv Bharat)

अलग-अलग सोसाइटी में रहते थे गिरफ्तार युवक: साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपए, 23 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक, 19 एटीएम कार्ड और आठ मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि ये युवक गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहते थे.

क्रिप्टोकरेंसी में भेजते थे फ्रॉड के पैसे कोः साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के लोग पहले व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्टमेंट कराते थे. जैसे ही गिरोह के सदस्यों के खाते में पैसा आता था, वे कैश निकाल लेते थे. फिर कैश को निकाल कर क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों को ट्रांसफर कर देते थे. कुछ ही दिन के बाद ये लोग लोकेशन बदलकर खाता भी बंद करा लेते थे. फिर नये लोकेशन पर फ्लैट लेकर नये सिरे से फर्जीवाड़ा शुरू करते थे.

ज्यादा पैसा कमाने के लालच में न आयें: साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. जिन के खातों में इन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, उनकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करने वालों के बहुत मैसेज आते हैं. इसलिए उनके झांसे में नहीं आना चाहिए. यह आपको पैसा कमाने का लालच देकर केवल ठगने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार - FAKE CALL CENTER EXPOSED

रोहतक: साइबर क्राइम थाना रोहतक की पुलिस टीम ने कम इन्वेस्टमेंट में मोटी कमाई के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. मामले में पुलिस ने गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 लाख 80 हजार रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों की 23 चेक बुक, 19 एटीएम कार्ड और आठ मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. गिरोह के सदस्य समय-समय पर लोकेशन बदलकर अपराध की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.

2.48 लाख ठगी के मामले में की गई कार्रवाई: साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को उनके थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 2 लाख 48 हजार रुपए पीड़ित से ठगा गया था. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. उस जांच के बाद गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी और सोनीपत जिले के रहने वाले हैं.

गुरुग्राम से गिरफ्तार आरोपियों के साथ रोहतक साइबर क्राइम थाना टीम (Etv Bharat)

अलग-अलग सोसाइटी में रहते थे गिरफ्तार युवक: साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपए, 23 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक, 19 एटीएम कार्ड और आठ मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि ये युवक गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहते थे.

क्रिप्टोकरेंसी में भेजते थे फ्रॉड के पैसे कोः साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के लोग पहले व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्टमेंट कराते थे. जैसे ही गिरोह के सदस्यों के खाते में पैसा आता था, वे कैश निकाल लेते थे. फिर कैश को निकाल कर क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों को ट्रांसफर कर देते थे. कुछ ही दिन के बाद ये लोग लोकेशन बदलकर खाता भी बंद करा लेते थे. फिर नये लोकेशन पर फ्लैट लेकर नये सिरे से फर्जीवाड़ा शुरू करते थे.

ज्यादा पैसा कमाने के लालच में न आयें: साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. जिन के खातों में इन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, उनकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करने वालों के बहुत मैसेज आते हैं. इसलिए उनके झांसे में नहीं आना चाहिए. यह आपको पैसा कमाने का लालच देकर केवल ठगने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार - FAKE CALL CENTER EXPOSED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.