पंचकूला: पंचकूला शहर में बीते कुछ समय से मोटरसाइकिल चोरी करने वाली तीन नाबालिग सदस्यों वाली एक गैंग का भड़ाफोड़ करने में सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह की टीम ने गश्त ड्यूटी के दौरान तीन किशोरों से चोरी की बाइक बरामद कर उन्हें जुवेनाइल अधिकारी एसआई आनंद प्रकाश के समक्ष पेश किया. पुलिस ने आरोपी नाबालिगों से कुल 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की हैं.
पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर कार्रवाई: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने हाल ही में क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी क्राइम ब्रांच इंचार्ज व थाना प्रभारियों को उनके अधीन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और पीसीआर व राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे. इसके चलते पुलिस नाकांबदी कर सभी संदिग्ध व बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों पर नजर रखे हुई थी.
मामले में सेक्टर-5 निवासी शिकायतकर्ता: पंचकूला के सेक्टर 19 निवासी शुभम ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शुभम ने शिकायत में बताया था कि उसने 8 फरवरी को फाउंटेन पार्क के सामने मोटरसाइकिल पार्क की थी. लेकिन कुछ समय बाद वापस लौटे तो बाइक को गायब पाया. इसके बाद पुलिस बाइक चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई थी. क्राइम ब्रांच टीम की गश्त ड्यूटी के दौरान सेक्टर-26 पंचकूला स्थित हर्बल पार्क के पास तीन नाबालिग बाइक के साथ दिखे. शक के आधार पर पुलिसकर्मियों ने तीनों से पूछताछ कर उनसे कागजात मांगे तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए. पूछताछ आगे बढ़ने पर नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने ये बाइक 8 फरवरी को फाउंटेन पार्क, सेक्टर-5 के सामने से चोरी की थी.
सेक्टर-26 की झाड़ियों में छुपाए थे वाहन: पुलिस पूछताछ में किशोरों ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने 1 मोटरसाइकिल 9 फरवरी को सेक्टर-5 स्थित अजुरे कैफे से चोरी की. जबकि अन्य सेक्टरों से भी 3 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी चोरी की थी. आरोपी नाबालिगों ने कुल 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी चोरी करने की बात कबूली. नाबालिगों ने बताया कि वे इन बाइक और स्कूटी को बेचने की फिराक में थे और इन्हें सेक्टर-26 में झाड़ियों में छुपा रखा था. काबू आए पंचकूला के रहने वाले तीनों नाबालिगों की आयु 15-16 वर्ष है. पूछताछ पूरी होने पर तीनों आरोपियों को ऑब्जर्वेशनल होम अंबाला भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : यमुनानगर में बिहार के बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, 22 बाइक बरामद, 20 की तलाश जारी
इसे भी पढ़ें : बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू, चोरी की 10 बाइक बरामद